BMW M4 CS Car: धड़कनें बढ़ा देगी ये कार! 303 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ने वाली BMW M4 CS कार का हुआ धमाकेदार लॉन्च!
BMW M4 CS Car: बीएमडब्ल्यू ने नई M4 CS कार लॉन्च की। यह स्टैंडर्ड M4 से ज्यादा पावरफुल (536bhp) और हल्की है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें स्पेशल चेसिस दिया गया है। वजन कम करने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। यह गाड़ी जुलाई 2024 से जर्मनी में बनेगी। भारत लॉन्च की जानकारी नहीं है।
BMW M4 CS Car Launched India Expected: जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी धांसू M4 सीरीज का नया मॉडल M4 CS लॉन्च कर दिया है। ये गाड़ी स्टैंडर्ड M4 Competition मॉडल से भी ज्यादा दमदार है। नई M4 CS में ज्यादा पावर के साथ वजन भी कम किया गया है, जिससे इसकी रफ्तार और परफॉर्मेंस बेहतरीन हो गई है। आइए हम BMW M4 CS कार के इंजन, हैंडलिंग, वजन और डिज़ाइन के बारे में विस्तार से जानते है।
बीएमडब्ल्यू M4 CS का दमदार इंजन
M4 CS ये दो दरवाजों वाली स्पोर्ट्स कार M4 Competition और टॉप मॉडल M4 CSL के बीच में आती है। सबसे खास बात है इसका इंजन, नई M4 CS में 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स ट्विन-टर्बो इंजन लगा है जो पूरे 536bhp की ताकत देता है। इसमें पुराने M4 Competition xDrive मॉडल से 20bhp ज्यादा पावर है।
कंपनी का कहना है कि इंजन में कुछ बदलाव करके और टर्बो को थोड़ा ज्यादा तेज कर के इस पावर को हासिल किया गया है। गाड़ी की रफ्तार की बात करें तो ये सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इतना ही नहीं, इसकी टॉप स्पीड 303 किमी प्रति घंटा है।
बीएमडब्ल्यू M4 CS की बेहतरीन हैंडलिंग
अब बात करते हैं इसकी हैंडलिंग की। नई M4 CS में स्पेशल तरीके से तैयार किया गया चेसिस दिया गया है, जिससे गाड़ी को मोड़ते समय ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। साथ ही स्टीयरिंग सिस्टम और शॉक अब्जॉर्बर को भी स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए बदला गया है।
बीएमडब्ल्यू M4 CS का कम वजन
वजन कम करने के लिए भी कई स्मार्ट तरीके अपनाए गए हैं। गाड़ी में टाइटेनियम एग्जॉस्ट और कई जगहों पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों ही चीजें गाड़ी का वजन कम रखने में मदद करती हैं।
बीएमडब्ल्यू M4 CS का आकर्षक डिजाइन
देखने में भी M4 CS काफी आकर्षक है। इसके बोनट और रूफ पर कार्बन फाइबर चैनल लगे हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। गाड़ी की ग्रिल पर लाल रंग का हाइलाइट दिया गया है। हेडलाइट्स में स्टैंडर्ड व्हाइट लाइट की जगह येलो लाइट कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी अलग बनाता है।
M4 CS चार रंगों में आएगी यानी फ्रोजन आइल ऑफ मैन ग्रीन मेटैलिक और रिवेरा ब्लू मेटैलिक (बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल सिलेक्शन), ब्रुकलिन ग्रे मेटैलिक और ब्लैक सैफायर मेटैलिक (स्टैंडर्ड ऑप्शन)।
कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी का प्रोडक्शन जुलाई 2024 में जर्मनी के डिंगोल्फिंग प्लांट में शुरू होगा। भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस गाड़ी को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।