BMW इंजन वाली Range Rover Sport SV Black Edition का हुआ खुलासा, जानें भारत में लॉन्च होगी या नहीं?

Range Rover Sport SV Black Edition Revealed News Hindi: Land Rover ने Range Rover Sport SV Black Edition से पर्दा हटा दिया है। इसमें पावरफुल BMW V8 इंजन, ऑल-ब्लैक डिजाइन और 290kmph टॉप स्पीड मिलती है। जानें इसकी खासियतें, परफॉर्मेंस और क्या ये भारत में लॉन्च होगी या नहीं।

Update: 2025-07-03 16:07 GMT

Range Rover Sport SV Black Edition Revealed News Hindi: Land Rover ने अपनी दमदार SUV रेंज में एक और नया नाम जोड़ दिया है। कंपनी ने Range Rover Sport SV Black Edition से पर्दा हटा दिया है, जिसे पहली बार गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड 2025 में पेश किया जाएगा। जैसा कि इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है, इस वेरिएंट में अंदर और बाहर दोनों तरफ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। लेकिन इसकी असली ताकत छुपी है इसके इंजन के अंदर, जो कि BMW से लिया गया पावरफुल V8 इंजन है। आइए जानते हैं कि इस स्पेशल एडिशन SUV में ऐसा क्या खास है जो इसे बाकी लग्जरी कारों से अलग बनाता है।

दमदार लुक में आया नया ब्लैक एडिशन

Range Rover Sport SV Black Edition का बाहरी डिज़ाइन बेहद आकर्षक और प्रीमियम है। इसे नार्विक ब्लैक रंग में पेंट किया गया है, और इसके हर हिस्से में काले रंग की थीम पर विशेष ध्यान दिया गया है। SUV में ब्लैक कार्बन फाइबर बोनट, ब्लैक पेंटेड ब्रेक कैलिपर, 23-इंच के फोर्ज्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स और काले एग्जॉस्ट टिप्स देखने को मिलते हैं। यह लुक इसे एक अग्रेसिव और स्पोर्टी पहचान देता है।

इंटीरियर में ब्लैक लेदर और प्रीमियम फिनिश

गाड़ी के अंदरूनी हिस्से में भी ब्लैक थीम को जारी रखा गया है। इसमें एबोनी विंडसर लेदर की सीटें हैं जो एक शानदार अनुभव देती हैं। डैशबोर्ड और दरवाज़ों के पैनल पर भी काले रंग की बारीकी से काम किया गया है। कुल मिलाकर, इस एसयूवी का इंटीरियर लुक्स और लग्जरी का बेहतरीन मेल है।

पावरफुल BMW इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस

Range Rover Sport SV Black Edition में BMW से प्राप्त 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन ही लगा है। यह इंजन 626 bhp की शानदार पावर और 750 Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है जो सभी चारों पहियों को पावर देता है। यह SUV केवल 3.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 290 kmph है। इसमें नया 6D डायनामिक सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें हाइट एडजस्ट करने वाले एयर स्प्रिंग्स और हाइड्रोलिक इंटरलिंक्ड डैम्पर्स मिलते हैं।

भारत में कब लॉन्च होगी यह ब्लैक बीस्ट?

अभी Land Rover ने इस ब्लैक एडिशन को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने का ऐलान किया है, पर इसकी बिक्री 2025 के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है। भारत में अभी Range Rover Sport केवल 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों में ही मिलती है। पहले भारत में Sport SV मॉडल भी आता था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹2.80 करोड़ थी, लेकिन अब यह मॉडल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है।

भारत में लॉन्च को लेकर क्या है उम्मीद?

हालांकि Land Rover India की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन SUV लवर्स की दिलचस्पी और लग्जरी मार्केट की ग्रोथ को देखते हुए Black Edition की भारत में एंट्री मुमकिन है। यदि कंपनी इसे इंडिया में लॉन्च करती है तो इसकी कीमत ₹3 करोड़ से ऊपर हो सकती है।


Tags:    

Similar News