भारत में नई 2025 BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे हुई लॉन्च: जानिए कीमत, फीचर्स और शानदार डिजाइन की पूरी जानकारी
2025 BMW 2 Series Gran Coupe Launched in India News Hindi: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 46.90 लाख रुपये है। यह कार नए डिजाइन, शक्तिशाली पेट्रोल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। इसका निर्माण स्थानीय रूप से चेन्नई में किया जाएगा। जानिए इस लग्जरी सेडान की सभी खास बातें।
2025 BMW 2 Series Gran Coupe Launched in India News Hindi: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में अपनी नई 2 सीरीज ग्रैन कूपे को लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.90 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसका उत्पादन कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से किया जाएगा।आइए, इस कार की कीमत, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स
नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे को दो पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल, बीएमडब्ल्यू 218आई एम स्पोर्ट की कीमत 46.90 लाख रुपये है। वहीं, टॉप-एंड मॉडल बीएमडब्ल्यू 218आई एम स्पोर्ट प्रो की कीमत 48.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 156 हॉर्सपावर की ताकत और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह कार सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 230 किलोमीटर प्रति घंटा है। तेज रफ्तार के लिए इसमें एक 'स्पोर्ट बूस्ट' फंक्शन भी मिलता है।
डिजाइन और एक्सटीरियर
नई 2 सीरीज ग्रैन कूपे के बाहरी डिजाइन को एक नया और आकर्षक रूप दिया गया है। इसके सामने की तरफ दी गई चमकने वाली किडनी ग्रिल और एडेप्टिव LED हेडलाइट्स पहली नजर में ध्यान खींचती हैं। कार के पिछले हिस्से को भी LED टेललाइट्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ स्टाइलिश बनाया गया है। इसके लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें 18-इंच के स्टाइलिश एम लाइट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
कार के अंदर एक बहुत ही प्रीमियम और आधुनिक केबिन दिया गया है। इसमें बीएमडब्ल्यू का चौड़ा कर्व्ड डिस्प्ले और लेटेस्ट आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे टच और आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। सीटों के लिए लेदर-फ्री वेगांज़ा अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। मनोरंजन के लिए 12 स्पीकर वाला हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।
सुरक्षा और आधुनिक तकनीक
सुरक्षा के लिए इसमें बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट दिया गया है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और टकराव से बचाव की चेतावनी जैसे फीचर्स शामिल हैं। पार्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें सराउंड व्यू कैमरे के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस फीचर है। इसका रिवर्सिंग असिस्टेंट फीचर, कार को तंग जगहों से बाहर निकालने में मदद करता है, जिसमें यह आखिरी 50 मीटर तक स्टीयरिंग को खुद संभालता है।