भारत में आई Porsche की पहली हाइब्रिड 911 Turbo S स्पोर्ट्स कार, जानें इसके दमदार फीचर्स और कीमत
2026 Porsche 911 Turbo S Launched: Porsche ने भारत में अपनी पहली हाइब्रिड 911 Turbo S स्पोर्ट्स कार लॉन्च की है। यह कार 3.6-लीटर T-Hybrid इंजन से लैस है, जो 701hp की पावर देती है। सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ती है। दमदार परफॉर्मेंस, स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर इसकी खासियत हैं।
Photo Credit: Instagram/@porsche
2026 Porsche 911 Turbo S Launched in India News Hindi: पोर्श इंडिया ने अपनी सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स कार, नई 2026 Porsche 911 Turbo S को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह पहली बार है जब 911 मॉडल एडवांस T-Hybrid टेक्नोलॉजी के साथ आया है। इस कार को बेहतर डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए, इस शानदार 911 Turbo S स्पोर्ट्स कार की खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई पोर्श 911 टर्बो एस में 3.6-लीटर का ट्विन-टर्बो T-Hybrid इंजन दिया गया है। यह हाइब्रिड इंजन 701 hp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 61 hp ज्यादा है। इंजन को 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर देता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 322 किमी/घंटा है।
हैंडलिंग और सेफ्टी फीचर्स
बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए पोर्श ने इसमें कई सुधार किए हैं। कार में नई जेनरेशन के टायर्स दिए गए हैं, जो सड़क पर मजबूत पकड़ देते हैं। इसके पिछले टायर अब 10mm ज्यादा चौड़े (325/30 ZR 21) हैं, जिससे कार को बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें पोर्श सिरेमिक कम्पोजिट ब्रेक (PCCB) सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। इसके रियर ब्रेक रोटर्स का साइज भी 20mm बढ़ाकर 410mm कर दिया गया है, जो तेज रफ्तार पर भी सुरक्षित ब्रेकिंग देते हैं।
डिजाइन और इंटीरियर
नई 911 Turbo S के कूपे मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर दो सीटें मिलती हैं, लेकिन ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पीछे की सीटें भी लगवा सकते हैं। वहीं, इसका कैब्रियोले मॉडल केवल 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में ही उपलब्ध है। कार के अंदर मेमोरी फंक्शन के साथ 18-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट्स प्लस दी गई हैं, जिनके हेडरेस्ट पर ‘Turbo S’ की ब्रांडिंग है। यह इंटीरियर को एक प्रीमियम और स्पोर्टी फील देता है।
कीमत और मुकाबला
भारत में नई Porsche 911 Turbo S की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.80 करोड़ रुपये है। यह कीमत इसके कूपे वेरिएंट की है। भारतीय बाजार में इस सुपरकार का सीधा मुकाबला Ferrari 296 GTB, Lamborghini Huracan Tecnica और McLaren Artura जैसी गाड़ियों से होगा।