Bharat benz new bus launch hindi: भारतबेंज ने लॉन्च की नई 19.5-टन इंटरसिटी बस, दमदार इंजन, बेहतरीन सुरक्षा फीचर के साथ धमाकेदार एंट्री; जानिए इसकी अन्य खूबियां
Bharat benz new bus launch hindi: लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अक्सर लोग आरामदायक सीट और सुरक्षा की पूरी गारंटी चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतबेंज ने लंबी दूरी की यात्रा (इंटरसिटी) के लिए बाजार में अपनी नई 19.5-टन क्षमता वाली बस BB1924 पेश की है।
Bharat benz new bus launch hindi: लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अक्सर लोग आरामदायक सीट और सुरक्षा की पूरी गारंटी चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतबेंज ने लंबी दूरी की यात्रा (इंटरसिटी) के लिए बाजार में अपनी नई 19.5-टन क्षमता वाली बस BB1924 पेश की है। यह मॉडल खास तौर पर उन बस ऑपरेटरों के लिए तैयार किया गया है जो अधिक सीटें और कम खर्च चाहते हैं। भारत का बस उद्योग तेज़ी से बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में भी इसकी मांग और बढ़ने की उम्मीद है। आइए जानते है भारतबेंज की इस नई इंटरसिटी बस के बारे में।
इतनी ज्यादा सीटें और दमदार प्रदर्शन
बस में कुल 53 सीटे लगाई गई है साथ ही इसमें BS6 स्टैंडर्ड वाला 6-सिलेंडर OM926 डीज़ल इंजन दिया गया है जो 241 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जिससे हाईवे पर बस को चलाना आसान और स्मूथ हो जाता है। इसके 380 लीटर वाले बड़े फ्यूल टैंक की वजह से यह एक बार फुल टैंक में 1,300 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है।
कम मेंटेनेंस में भी लंबी सर्विस
कंपनी का दावा है कि इस बस को कम मेंटेनेंस के साथ लंबे समय तक चलाया जा सकता है। इसकी पहली सर्विस 60 हजार किमी पर होती है और उसके बाद हर 1 लाख 20 हजार किमी पर जांच करनी होती है। बस के चेसिस की उम्र भी 10 से 15 साल बताई गई है। बेहतर आराम के लिए बस के आगे और पीछे ऑटोमैटिक सस्पेंशन, एंटी-रोल बार और मजबूत स्टील फ्रेम लगाया गया है।
बस के एडवांस सुरक्षा फीचर्स
यह बस सुरक्षा फीचर के मामले में भी काफी मजबूत है। इसमें ABS, Electronic Vehicle Stability Control (EVSC), क्रूज़ कंट्रोल, ब्रेक-होल्ड असिस्ट और 5-स्टेज इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रिटार्डर दिया गया है। बस में फैक्ट्री-फिटेड Michelin टायर लगाए गए हैं और ड्राइवर के लिए आधुनिक TFT डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इसमें ड्राइवर ट्रेनिंग और टेलिमैटिक्स जैसी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की है।
आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और फाइनेंसिंग की सुविधा
भारतबेंज ने 15 से अधिक बैंकों और NBFCs के साथ साझेदारी की है ताकि बस ऑपरेटर आसानी से लोन प्राप्त कर सकें। पूरे देश में कंपनी के 398 सर्विस सेंटर मौजूद हैं। इस बस के साथ 6 साल या 6 लाख किमी की पावरट्रेन वारंटी दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इसके स्पेयर पार्ट्स 24–48 घंटे में उपलब्ध हो जाते हैं साथ ही रास्ते में कुछ हो जाने पर कंपनी के रोडसाइड असिस्टेंस और कस्टमर हेल्पलाइन भी उपलब्ध है।