Ather का नया EL प्लेटफॉर्म 30 अगस्त को होगा लॉन्च, ₹1 लाख से कम कीमत वाले स्कूटर से मचाएगी धूम! जानें पूरी डिटेल

Ather EL Electric Scooter Platform News Hindi: एथर एनर्जी 30 अगस्त 2025 को अपना नया EL प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी, जिस पर ₹1 लाख से कम कीमत वाले स्कूटर तैयार होंगे। इस इवेंट में नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स, फास्ट चार्जर और एथरस्टैक 7.0 सॉफ्टवेयर भी पेश किया जाएगा। कंपनी सस्ते EV सेगमेंट में बड़ी एंट्री करने जा रही है।

Update: 2025-07-12 18:02 GMT

Ather EL Electric Scooter Platform News Hindi: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही और इसकी के साथ अब एथर एनर्जी एक बार फिर बड़े एलान के साथ तैयार है। Ather ने घोषणा की है कि तीसरा 'Ather Community Day' 30 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। इस खास मौके पर कंपनी अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाने वाली है, जिससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नई हलचल मच सकती है।

सबसे खास बात यह है कि इस दिन कंपनी अपने नए EL प्लेटफॉर्म को पेश करेगी, जिस पर आने वाले समय में कई किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है।

नया EL प्लेटफॉर्म: कम कीमत में ज्यादा टेक्नोलॉजी

Ather का नया EL प्लेटफॉर्म एकदम नई पावरट्रेन और अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ तैयार किया गया है, जो Ather 450 प्लेटफॉर्म की बैटरी टेक्नोलॉजी को भी इस्तेमाल करता है। इसमें एथरस्टैक की पावर भी शामिल है, जिससे आने वाले स्कूटर न केवल स्मार्ट दिखेंगे, बल्कि प्रदर्शन में भी शानदार रहेंगे।

EL प्लेटफॉर्म को खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि इससे तैयार स्कूटर सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पेश किए जा सकें। साथ ही इस प्लेटफॉर्म से निर्माण लागत को भी बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।

₹1 लाख से कम कीमत वाले स्कूटर से किफायती सेगमेंट में मजबूत दस्तक देगी Ather

अब Ather का ध्यान तेजी से बढ़ते किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट पर है। नया EL प्लेटफॉर्म कंपनी को ₹1 लाख से कम कीमत वाले स्कूटर लॉन्च करने का रास्ता देगा। इस सेगमेंट में उसका सीधा मुकाबला TVS iQube, Ola S1X, Hero Vida और Bajaj Chetak जैसे पॉपुलर मॉडल्स से होगा। Ather इस मौके को भुनाकर बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है।

नई कॉन्सेप्ट स्कूटर मॉडल्स भी होंगे पेश

Ather Community Day 2025 में कंपनी कुछ नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स भी शोकेस करेगी। हालांकि इन मॉडल्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये सभी मॉडल्स EL प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। फिलहाल Ather की मौजूदा लाइनअप सिर्फ 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें 450X और Ather Rizta शामिल हैं।

फास्ट चार्जिंग और नया सॉफ्टवेयर अपडेट भी होगा लॉन्च

इस बार Ather Community Day में सिर्फ स्कूटर ही नहीं, टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी कई अहम एलान होंगे। कंपनी अपनी नई जेनरेशन की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च करेगी, जो चार्जिंग को पहले से ज्यादा तेज़ और आसान बनाएगी। साथ ही, नया एथरस्टैक 7.0 सॉफ्टवेयर भी पेश होगा, जिसमें स्मार्ट फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले कई सुधार शामिल होंगे।

पिछले साल आया था Rizta स्कूटर

पिछले साल 6 अप्रैल 2024 को हुए Ather Community Day में कंपनी ने अपना पहला फैमिली स्कूटर Ather Rizta लॉन्च किया था। इसके साथ स्मार्ट Halo हेलमेट और AtherStack 6.0 भी पेश किया गया था।

अब एक साल बाद Ather एक और बड़े कदम की ओर बढ़ रही है और किफायती स्कूटर सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है। 30 अगस्त 2025 को होने वाले इस इवेंट पर पूरे EV इंडस्ट्री की नजरें टिकी होंगी।


Tags:    

Similar News