Airtel Payments Bank NCMC-Enabled Smartwatch: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने पेश की 'टैप एंड पे' वाली स्मार्टवॉच, अब आपकी कलाई पर होगी आपकी Digital तिजोरी...

Airtel Payments Bank Unveils NCMC-Enabled Smartwatch: एयरटेल पेमेंट्स बैंक और Noise ने मिलकर एक खास स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिससे आप 'टैप एंड पे' के ज़रिए पेमेंट कर सकेंगे। NCMC टेक्नोलॉजी से लैस इस स्मार्टवॉच से मेट्रो, बस और पार्किंग में भी पेमेंट कर सकते हैं।

Update: 2024-08-28 15:47 GMT

Airtel Payments Bank NCMC-Enabled Smartwatch: तकनीक का जमाना है और एयरटेल पेमेंट्स बैंक इसमें सबसे आगे रहने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपनी नई स्मार्टवॉच से पर्दा उठाया है। यह कोई आम स्मार्टवॉच नहीं बल्कि आपकी कलाई पर बंधा एक ऐसा गैजेट है जिससे आप पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। इसमें 'टैप एंड पे' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यानी अब आपको न कैश रखने की ज़रूरत है और न ही कार्ड स्वाइप करने का झंझट, बस अपनी स्मार्टवॉच को POS मशीन पर टैप कीजिए और हो गया पेमेंट।

Noise के साथ साझेदारी में तैयार हुई यह खास स्मार्टवॉच

यह कमाल की स्मार्टवॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नॉइस और NPCI के साथ मिलकर बनाई है। इसमें एक खास 'रूपे' चिप लगी है जो इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाती है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक और नॉइस की यह साझेदारी का दूसरा स्टेप है और इस बार उनका मकसद है स्मार्टवॉच को एक बेहतरीन पेमेंट डिवाइस बनाना।

NCMC टेक्नोलॉजी से लैस, मेट्रो से लेकर पार्किंग तक में करें पेमेंट

यह स्मार्टवॉच सिर्फ़ पेमेंट करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ करने में आपकी मदद करेगी। इसमें NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से आप दुकानों के अलावा मेट्रो, बस और पार्किंग में भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।

यानी अब आपको अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग कार्ड या टिकट रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, इस स्मार्टवॉच से आप ट्रांसपोर्ट पास भी बनवा सकेंगे और अपने मासिक पास को भी रिचार्ज करा सकेंगे।

स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ बदलें अपने मनपसंद स्ट्रैप

यह स्मार्टवॉच दिखने में भी उतनी ही स्टाइलिश है जितनी काम करने में। इसकी खासियत यह है कि आप इसके स्ट्रैप बदल सकते हैं यानी हर मौके और ड्रेस के हिसाब से आप अलग-अलग स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जल्द होगी लॉन्च, कीमत का इंतज़ार

यह स्मार्टवॉच कब और किस कीमत पर मिलेगी, यह जानने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। एयरटेल पेमेंट्स बैंक जल्द ही इसे ऑनलाइन और अपने कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध कराएगा। कीमत और बाकी जानकारी लॉन्च के समय बताई जाएगी।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक और Noise ने जताई ख़ुशी

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, गणेश अनंतनारायणन ने बताया कि "हमें NCMC वाली स्मार्टवॉच लॉन्च करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। यह दिखाता है कि हम नए ज़माने की टेक्नोलॉजी को अपनाने और ग्राहकों के लिए बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं लाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।"

नॉइस के सह-संस्थापक अमित खत्री ने भी इस साझेदारी पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि "नॉइस का मकसद हमेशा से ही लोगों के जीवन को आसान और बेहतर बनाना रहा है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक और NPCI के साथ आकर हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। NCMC टेक्नोलॉजी को अपनी स्मार्टवॉच में शामिल करके हम ना सिर्फ़ लोगों को एक नया अनुभव दे रहे हैं बल्कि भारत को Digital पेमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान दे रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News