₹99,999 में VLF Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 2.6kWh रिमूवेबल बैटरी और 130 किमी से ज्यादा की रेंज
VLF Tennis Milano Edition Electric Scooter Launched In India: VLF ने भारत में नया Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹99,999 है, रेंज 130 किमी से ज्यादा है और इसमें 2.6kWh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
VLF Tennis Milano Edition Electric Scooter Launched In India: इटली की जानी-मानी कंपनी VLF ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर उनके पहले से मौजूद मॉडल VLF Tennis 1500W का एक खास एडिशन है, जिसे Tennis Milano Edition नाम दिया गया है। दिखने में यह स्कूटर पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इसकी टेललैंप के ऊपर एक स्पेशल एडिशन का बैज है जिस पर 'Milano' लिखा हुआ है। साथ ही, यह एक खास सफेद रंग में आता है और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस नए VLF Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास फीचर्स है।
Velocifero Italy के साथ मिलकर तैयार, सीमित संख्या में उपलब्ध
VLF ने इस खास Milano Edition को वेलोसिफेरो इटली के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। VLF का कहना है कि यह स्कूटर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो शहर में घूमना पसंद करते हैं और एक स्टाइलिश स्कूटर चाहते हैं। कंपनी इस स्कूटर के सिर्फ 200 यूनिट ही बेचेगी और इसके लिए 'पहले आओ, पहले पाओ' का नियम लागू होगा।
सिंगल चार्ज में 130 किमी से ज्यादा की रेंज और दमदार मोटर
यह नया Milano एडिशन, Tennis के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है। इसके लिए इसमें 2.6 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। अच्छी बात यह है कि इस बैटरी पैक को निकाला भी जा सकता है। स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं और इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले लगा है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।
हल्का वज़न और तेज़ी से चार्ज होने वाली बैटरी
कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर में एल्युमीनियम का बना स्विंगआर्म इस्तेमाल किया गया है और इसका वजन सिर्फ 88 किलोग्राम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
स्टैंडर्ड मॉडल से मिलती-जुलती परफॉर्मेंस
स्टैंडर्ड VLF Tennis 1500W भी लगभग समान परफॉर्मेंस देता है, जिसमें 1500W की मोटर, 2.5 kWh बैटरी, 157 Nm टॉर्क और 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह भी एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चल सकता है। हालांकि, यह स्टील फ्रेम पर बना है और इसमें डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनो शॉक के साथ 12 इंच के व्हील और LED लाइट्स दी गई हैं।