₹71.9 लाख में लॉन्च हुई 2025 Volvo XC60 फेसलिफ्ट, जानें क्या बदला है इस लग्ज़री SUV में?

2025 Volvo XC60 Facelift Launched in India News Hindi: 2025 Volvo XC60 फेसलिफ्ट भारत में ₹71.9 लाख में लॉन्च हुआ है। इसमें नया ग्रिल, 19-इंच अलॉय व्हील, बड़ा टचस्क्रीन, लेवल-2 ADAS सेफ्टी, मसाज सीट्स और 250hp वाला हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द शुरू होगी।

Update: 2025-08-02 16:27 GMT

2025 Volvo XC60 Facelift Launched in India News Hindi: वोल्वो कार्स ने अपनी लोकप्रिय लग्ज़री SUV Volvo XC60 का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। नई XC60 को सिर्फ एक ही टॉप-एंड Ultra वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹71.9 लाख रखी गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत ₹1.15 लाख ज़्यादा है, लेकिन इसके साथ मिलने वाले नए अपडेट्स और फीचर्स इस बढ़ोतरी को जायज़ ठहराते हैं।

डिजाइन में हल्के बदलाव, लेकिन हाई-एंड टच

2025 Volvo XC60 फेसलिफ्ट का ओवरऑल सिलुएट पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन लुक्स में थोड़ा बहुत अपग्रेड किया गया हैं। इसमें नया डायगोनल-स्लैट ग्रिल दिया गया है जो इसे और भी ज़्यादा प्रीमियम बनाता है। साथ ही नई डिज़ाइन वाले 19-इंच के अलॉय व्हील्स SUV को एक फ्रेश और अपमार्केट अपील देते हैं। हालांकि इंटरनेशनल मॉडल में कुछ एक्स्ट्रा बदलाव देखने को मिले थे, लेकिन भारतीय वर्जन में रीडिज़ाइन फ्रंट बंपर और स्मोक्ड टेल-लैंप्स जैसे अपडेट शामिल नहीं किए गए हैं।

रंगों की बात करें तो अब यह कार 6 कलर ऑप्शंस में मिलेगी, जिसमें एक नया शेड ‘फॉरेस्ट लेक’ भी शामिल है। इसके अलावा क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे जैसे रंग विकल्प भी मौजूद हैं। पुराने प्लैटिनम ग्रे कलर को अब लाइनअप से हटा दिया गया है।

केबिन में टेक्नोलॉजी का शानदार मेल

इंटीरियर लेआउट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन टेक्नोलॉजी और लग्ज़री के मामले में बड़ा अपग्रेड दिया गया है। अब इसमें एक बड़ा 11.2-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो Google के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से संचालित होता है। यह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 1,410W का बॉवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें 15 हाई-एंड स्पीकर्स लगे हैं। इसके अलावा 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वुड फिनिश डैशबोर्ड इनलेज़, फ्रंट सीट्स में मसाज फंक्शन और प्रीमियम नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे एलिगेंट फीचर्स इस गाड़ी को एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

सेफ्टी फीचर्स में मिलती है वोल्वो की पहचान

वोल्वो की पहचान हमेशा से ही सेफ्टी के लिए रही है और इस गाड़ी में भी यही ट्रेंड बरकरार है। XC60 फेसलिफ्ट में वोल्वो की एडवांस्ड स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम शामिल है। इसके अंतर्गत क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट (ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के साथ), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग सपोर्ट और पायलट असिस्ट जैसे इनोवेटिव फीचर्स मिलते हैं।

यात्रियों की सुरक्षा बेहतर करने के लिए इसमें 8 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा व्यू, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे एडवांस्ड सुरक्षा सिस्टम्स को शामिल किया गया है।

इंजन में बदलाव नहीं, लेकिन परफॉर्मेंस भरोसेमंद

मैकेनिकल स्तर पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह SUV पहले की तरह ही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह सेटअप कुल 250hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और पावर चारों पहियों तक पहुंचती है, जिससे इसका ग्रिप और स्टेबिलिटी शानदार बनी रहती है।

बुकिंग और डिलीवरी से जुड़ी अहम जानकारी

नई XC60 फेसलिफ्ट की बुकिंग वोल्वो की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है। कंपनी के अनुसार, इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।


Tags:    

Similar News