6 एयरबैग्स के साथ अब और ज्यादा सेफ बनी Maruti Fronx, कीमत में हुआ हल्का इजाफा, जानें पूरी डिटेल
Maruti Suzuki Fronx Upgraded With 6 Airbags News Hindi: Maruti Suzuki ने Fronx को अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स के साथ अपडेट कर दिया है। नई सुरक्षा नीतियों से पहले ही कंपनी ने यह बदलाव किया है। कीमत में हल्का इजाफा हुआ है। अब यह कार सेफ्टी और स्टाइल दोनों में एक बेहतरीन विकल्प बन चुकी है।
Maruti Suzuki Fronx Upgraded With 6 Airbags News Hindi: Maruti Suzuki अब केवल माइलेज पर फोकस करने वाली कंपनी नहीं रही है, बल्कि अब वह सेफ्टी को भी अपनी प्राथमिकता में शामिल कर चुकी है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी क्रॉसओवर Fronx को सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स के साथ अपडेट कर दिया है, जिससे यह कार अब सुरक्षा के मामले में भी और मजबूत बन गई है।
सरकार की नई नीति से पहले Maruti का बड़ा कदम
भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 से सभी कारों में 6 एयरबैग्स अनिवार्य कर दिए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki पहले ही अपने Arena और Nexa पोर्टफोलियो की कई कारों में यह अपडेट देने लगी है। Grand Vitara, XL6, Invicto और Baleno जैसे मॉडलों के बाद अब Fronx भी इस सेफ लिस्ट में शामिल हो चुकी है। यह कदम दिखाता है कि कंपनी अब सेफ्टी को लेकर गंभीर हो चुकी है और अपनी छवि को बदलने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
कीमत में हुआ मामूली इजाफा
6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड करने के बाद Maruti Fronx की कीमत में हल्का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी लगभग 0.5% की है, जो करीब ₹6,000 से ₹7,000 तक जाती है। अब Fronx की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.54 लाख से ₹13.07 लाख तक हो गई है। यह नई कीमतें 25 जुलाई 2025 से लागू कर दी गई हैं।
Fronx में पहले से मौजूद हैं कई सुरक्षा फीचर्स
Fronx में पहले से ही कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, जो अब 6 एयरबैग्स के साथ और प्रभावी हो जाते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, और ABS-EBD जैसे फीचर्स पहले से दिए गए हैं। इससे यह कार अब न सिर्फ फीचर्स के मामले में बल्कि सुरक्षा के पैमाने पर भी ज्यादा भरोसेमंद हो गई है।
इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं
Fronx में दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं। एक 1.2 लीटर इंजन है, जो 89 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क देता है। दूसरा 1.0 लीटर टर्बो इंजन है, जो 99 bhp पावर और 148 Nm टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं।