28 Percent GST On Fancy Number: फैंसी नंबर प्लेट के शौकीनों को झटका! सरकार लगा सकती है 28% GST, जानें कितना महंगा होगा आपका शौक...
28 Percent GST On Fancy Number Car Plate: सरकार फैंसी नंबर प्लेट पर 28% GST लगाने की तैयारी कर रही है। इससे आपका यह शौक महँगा हो सकता है। फील्ड फॉर्मेशन का मानना है कि फैंसी नंबर प्लेट लग्जरी वस्तु है और इस पर GST लगना चाहिए। अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेगा।
28 Percent GST On Fancy Number: क्या आपको भी अपनी गाड़ी या बाइक पर खास नंबर प्लेट लगवाने का शौक है? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। सरकार जल्द ही फैंसी नंबर प्लेट पर 28% GST लगाने की तैयारी कर रही है। इससे आपका यह शौक अब काफी महंगा पड़ सकता है। आइए जानते है इसके बारें में पुरी डिटेल्स...।
लग्जरी वस्तुओं की श्रेणी में आ सकती हैं फैंसी नंबर प्लेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के फील्ड फॉर्मेशन ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीबीआईसी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में फैंसी नंबर प्लेट पर GST लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। फील्ड फॉर्मेशन का मानना है कि फैंसी नंबर प्लेट सामान्य नंबर प्लेट से अलग होती हैं और इसे एक तरह से लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इन्हें लग्जरी वस्तुओं की श्रेणी में रखा जाना चाहिए और 28% की दर से GST वसूला जाना चाहिए।
वित्त मंत्रालय लेगा अंतिम फैसला
हालांकि, फैंसी नंबर प्लेट पर GST लगाने का अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय को लेना है। फील्ड फॉर्मेशन ने अपने प्रस्ताव में वित्त मंत्रालय से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या फैंसी नंबरों को लग्जरी वस्तुओं की श्रेणी में रखा जा सकता है? अगर वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो फैंसी नंबर प्लेट के लिए आपको मौजूदा शुल्क से कहीं अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
क्या होता है फील्ड फॉर्मेशन?
केंद्र सरकार के राजस्व (रेवेन्यू) विभाग के अंतर्गत काम करने वाले फील्ड फॉर्मेशन देशभर में फैले हुए हैं। इनका मुख्य काम टैक्स कलेक्शन और रीजनल स्ट्रक्चर पर टैक्सपेयर्स के साथ बातचीत करना होता है। सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने और आम लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाने में भी फील्ड फॉर्मेशन की अहम भूमिका होती है।
कितना महंगा होगा आपका शौक?
अगर वित्त मंत्रालय फील्ड फॉर्मेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है तो फैंसी नंबर प्लेट काफी महंगी हो जाएंगी। अभी अलग-अलग राज्यों में फैंसी नंबर प्लेट के लिए अलग-अलग शुल्क तय हैं। GST लागू होने के बाद इस शुल्क में 28% का इजाफा हो जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी राज्य में अभी फैंसी नंबर प्लेट के लिए 10,000 रुपये चुकाने पड़ते हैं तो GST लागू होने के बाद यह शुल्क बढ़कर 12,800 रुपये हो जाएगा।
सरकार को होगा राजस्व लाभ
फैंसी नंबर प्लेट पर GST लगाने से सरकार के राजस्व (रेवेन्यू) में भी इजाफा होगा। इससे सरकार को अतिरिक्त आमदनी होगी जिसका इस्तेमाल अलग-अलग विकास कार्यों में किया जा सकेगा।
अब सबकी निगाहें वित्त मंत्रालय पर
फिलहाल, सभी की निगाहें वित्त मंत्रालय पर टिकी हैं। देखना होगा कि वित्त मंत्रालय फील्ड फॉर्मेशन के प्रस्ताव पर क्या फैसला लेता है। अगर मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो फैंसी नंबर प्लेट लगवाने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।