₹27.79 लाख में लॉन्च हुआ Mahindra BE 6 Batman Edition: शानदार फीचर्स, 682Km रेंज और सिर्फ 300 यूनिट्स के साथ EV मार्केट में मारी धांसू एंट्री

Mahindra BE 6 Batman Edition Launched in India News Hindi: महिंद्रा ने ₹27.79 लाख में BE 6 Batman Edition लॉन्च किया है। सिर्फ 300 यूनिट्स वाली यह खास EV 682Km रेंज और दमदार डिजाइन के साथ आती है। इसकी बुकिंग 23 अगस्त 2025 से ₹21,000 में शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से मिलेगी।

Update: 2025-08-15 01:49 GMT

Mahindra BE 6 Batman Edition Launched in India News Hindi: महिंद्रा ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में नया Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत ₹27.79 लाख रखी गई है। ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी सिर्फ 300 यूनिट्स प्रोड्यूस होंगी। BE 6 Batman Edition की बुकिंग्स 23 अगस्त 2025 से शुरू होंगी, जिसमें ₹21,000 का टोकन अमाउंट देना होगा। साथ ही कंपनी की तरफ से डिलीवरी 20 सितंबर 2025 को, इंटरनेशनल बैटमैन डे के मौके पर शुरू की जाएगी।

खास डिजाइन और थीम

Mahindra BE 6 का Batman Edition मॉडल खास तौर पर Warner Bros और DC Comics के साथ कोलैबरेशन में तैयार किया गया है। डिजाइन पूरी तरह डार्क थीम पर बेस्ड है, जिसमें सैटिन ब्लैक पेंट और ग्लॉस-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग यूज़ की गई है। इसके अलावा, गोल्ड फिनिश वाले बैटमैन लोगो फ्रंट फेंडर, हबकैप, रियर बंपर, खिड़कियों और रियर विंडशील्ड पर लगाए गए हैं। गोल्ड हाइलाइट्स ब्रेक कैलिपर्स और सस्पेंशन स्प्रिंग्स में भी साफ नज़र आते हैं, जो इसकी प्रीमियम और थीमैटिक अपील को और बढ़ाते हैं।

दमदार इंटीरियर

इसके केबिन में भी डार्क और गोल्ड का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। डुअल-टोन ब्लैक ट्रिम, सीटों पर गोल्ड स्टिचिंग, एयर वेंट्स और कंट्रोल्स पर गोल्ड एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें Batman Edition की खास नंबर प्लेट, बैटमैन ट्रिलॉजी के लोगो, पैनोरमिक ग्लास रूफ में थीम्ड एंबियंट लाइटिंग और बैटमैन लोगो वाले पडल लैंप शामिल हैं। इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बैटमैन-थीम वाली एनिमेशन और स्टार्टअप साउंड मिलते हैं।

पावर और रेंज

Mahindra BE 6 Batman Edition में 79kWh की बैटरी दी गई है, जिससे ARAI के अनुसार इसकी रेंज करीब 682 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। इसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 286 हॉर्सपावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करती है। चार्जिंग के लिए 7.2kW और 11kW के AC चार्जर ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध हैं, जिन्हें अतिरिक्त शुल्क देकर खरीदा जा सकता है।

खासियत और बाजार में पहचान

यह Mahindra की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे फैक्ट्री से ही डार्क-थीम वाले स्पेशल एडिशन के रूप में पेश किया गया है। इसका डिजाइन, लिमिटेड यूनिट्स और बैटमैन थीम इसे भारतीय ईवी बाजार में बेहद खास बनाते हैं।


Tags:    

Similar News