251 किमी रेंज वाला Bajaj GoGo EV थ्री-व्हीलर लॉन्च: कीमत ₹3.26 लाख से शुरू, जानें बैटरी और फीचर्स सहित सारी डिटेल्स
Bajaj GoGo EV Launched In India: Bajaj ने GoGo नाम से नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। यह 251 किमी रेंज देता है और इसकी कीमत 3.26 लाख रुपये से शुरू होती है। साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स भी शामिल हैं।

Bajaj GoGo EV Launched In India: Bajaj ने भारत में GoGo नाम से अपना नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए ब्रांड के तहत पैसेंजर वाहनों को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया है। Bajaj GoGo EV की शुरुआती कीमत ₹3.26 लाख है, जो टॉप मॉडल के लिए ₹3,83,004 (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी का कहना है कि ये नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेहतर यात्रा का अनुभव देंगे।
अगर आप थोड़े और एडवांस फीचर चाहते हैं, तो ₹3,200 एक्स्ट्रा देकर आप एंटी-थेफ्ट अलर्ट, हिल होल्ड असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर पा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक ऑटो को खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹24,999 की डाउन पेमेंट करनी होगी। आप इसे कंपनी के देश भर में फैले ऑथराइज़्ड आउटलेट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस नए Bajaj GoGo EV में क्या-क्या खास है।
पावरफुल मोटर और बैटरी रेंज
कंपनी के अनुसार, GoGo EV का बेस मॉडल P5009 एडवांस PMS मोटर के साथ आता है। यह मोटर 4.5 kW की पीक पावर और 36 Nm का टॉर्क पैदा करती है। वहीं, टॉप मॉडल में 5.5kW की मैक्सिमम पावर मिलती है, लेकिन टॉर्क 36 Nm ही रहता है। बेस मॉडल एक बार चार्ज करने पर 171 किमी तक चलता है, जबकि टॉप मॉडल 251 किमी की रेंज देता है।
चार्जिंग टाइम और सुविधा
चार्जिंग की बात करें तो P5009 मॉडल की बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज होने में 4.30 घंटे लगते हैं। इसमें ऑनबोर्ड चार्जर भी है, जिससे ग्राहक आसानी से इसे चार्ज कर सकते हैं।
शानदार फीचर्स
Bajaj GoGo EV में कई शानदार फीचर्स हैं। इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक, आगे टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे स्विंग आर्म सस्पेंशन है। इसके अलावा, इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जर, USB टाइप-A पोर्ट, ग्लव बॉक्स और टेलेमैटिक्स इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।