2025 Kawasaki Ninja 650 नए रंगों के साथ ग्लोबली हुई लॉन्च, जानें भारतीय बाजार में कब आएगी!
2025 Kawasaki Ninja 650 Globally Launched: कावासाकी ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्टी बाइक निंजा 650 का नया 2025 मॉडल ग्लोबली लॉन्च किया है। इसमें दो नए आकर्षक रंग विकल्प हैं। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही दमदार 649cc का इंजन और स्मूथ परफॉर्मेंस देने वाला गियरबॉक्स साथ में मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिस्प्ले और एलईडी लाइटिंग मिलती है। अभी इसकी भारत में लॉन्च डेट पता नहीं है, लेकिन कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।
2025 Kawasaki Ninja 650: कावासाकी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी स्पोर्टी बाइक निंजा 650 का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन वाली ये बाइक भारतीय बाइकर्स को भी काफी पसंद आती है। तो चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में क्या खास है और ये कब भारत में लॉन्च होगी?
2025 Kawasaki Ninja 650: बेहतरीन आकर्षक रंगों का विकल्प
2025 कावासाकी निंजा 650 में सबसे बड़ा बदलाव इसके रंग विकल्पों को लेकर है। कंपनी ने इस मॉडल को दो नए आकर्षक रंगों में यानी कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में पेश किया है। ये रंग विकल्प सिर्फ ABS वाले मॉडल में ही मिलेंगे। वहीं रेगुलर मॉडल सिर्फ मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
इसके अलावा कंपनी ने एक खास KRT एडिशन भी पेश किया है, जो लाइम ग्रीन/एबोनी/पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट रंग में आता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये रेसिंग वर्ल्ड से इंस्पायर होकर बनाया गया है और इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इंजन वही पुराना 649cc का दमदार इंजन है।
2025 Kawasaki Ninja 650: पावरफुल इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
कावासाकी निंजा 650 में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यानी आपको उ वही 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700rpm पर 65.76Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, साथ ही स्मूथ राइडिंग के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी लगाया गया है।
2025 Kawasaki Ninja 650: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो निंजा 650 में स्पोर्टी लुक बरकरार रखा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं दोनों पहियों में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम) के साथ काम करते हैं।
फीचर्स की भरमार है। आपको इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच का TFT कलर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही पूरी तरह से LED लाइटिंग भी दी गई है। राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
Kawasaki Ninja 650 भारत में कब होगी लॉन्च?
अभी तक कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 के 2025 मॉडल को भारत में लॉन्च करने की कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जब भी लॉन्च होगा, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल (7.16 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है।