Kawasaki Ninja 300: 2024 Kawasaki Ninja 300 दो नए रंगों के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.43 लाख रुपये

2024 Kawasaki Ninja 300 Launched India: भारत में कावासाकी निंजा 300 नए रंगों में यानी कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे में लॉन्च हुई है। कीमत पहले वाली ही 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दमदार इंजन और स्मूथ गियरबॉक्स के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। भारत में कम कीमत में बनाने के कारण इसकी कीमत पुरानी बाइक से भी कम है। अभी भी ये कावासाकी के शौकीनों के बीच पसंद की जाने वाली बाइक है।

Update: 2024-06-16 13:01 GMT

2024 Kawasaki Ninja 300: कावासाकी ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक निंजा 300 को भारतीय बाजार में नए साल के लिए नए रंगों के साथ लॉन्च कर दिया है। अब आप इस बाइक को दो नए आकर्षक रंगों में यानी कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे में खरीद सकते हैं।

इनके साथ ही पहले वाला लाइम ग्रीन रंग भी ग्राहकों को मिलता रहेगा। नई ग्राफिक्स के साथ आने वाली अपडेटेड निंजा 300 की कीमत 3.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि पिछले मॉडल के बराबर है। आइए इस लॉन्च हुई  स्पोर्ट्स बाइक निंजा 300 के इंजन, गियरबॉक्स, ब्रेकिंग सिस्टम के बारें में थोड़ा विस्तार से जानते है।

2024 Kawasaki Ninja 300: दमदार इंजन और स्मूथ गियरबॉक्स

गौर करने वाली बात ये है कि दुनियाभर में जहां निंजा 300 को बेचना बंद कर दिया गया है, वहीं भारत में ये अभी भी बिक रही है। इस बाइक में आपको 296 सीसी का दमदार इंजन मिलेगा जो 38.8 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क देता है।

यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें गियर बदलने में आसानी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक की मजबूती पर भी ध्यान दिया है और इसे बनाने के लिए मजबूत चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। निंजा 300 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

2024 Kawasaki Ninja 300: सुरक्षित राइड के लिए बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम

अब ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने आगे वाले पहिये में 290 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिये में 220 mm का डिस्क ब्रेक लगाया है। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही पहियों में एबीएस सिस्टम दिया गया है ताकि आप सड़क पर सुरक्षित रहें।

भारत में बनी, कम कीमत वाली Kawasaki Ninja 300

भारत में कावासाकी ने निंजा 300 को कम कीमत में बेचने के लिए काफी हद तक इसे देश में ही बनाया है। इसकी मौजूदा कीमत एक दशक से भी ज्यादा समय पहले वाली कीमत से कम है। आपको बता दें कि साल 2013 में इस बाइक को 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

आज भी ये कावासाकी के शौकीनों के बीच काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। निंजा 300 का मुकाबला भारतीय बाजार में अप्रिलिया RS 457, KTM RC 390 और यामाहा R3 जैसी बाइक्स से होता है।

Kawasaki Ninja 300 vs Ninja 400 और 500

गौर करने वाली बात ये है कि कावासाकी ने दुनियाभर में निंजा 300 को बंद कर दिया है और इसकी जगह निंजा 400 को लाया गया था, जिसे हाल ही में निंजा 500 से रिप्लेस कर दिया गया है। भारत में अभी भी कावासाकी निंजा 300 और 500 दोनों को ही बेच रही है।

निंजा 500 को बाहर से पूरी तरह तैयार होकर (CBU) भारत लाया जाता है और इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

Full View

Tags:    

Similar News