₹16.85 लाख वाली नई Thar Roxx Star Edition में क्या है खास? लुक्स के नाम पर महिंद्रा ने खेल दिया बड़ा दांव!
Mahindra Thar Roxx Star Edition Launched in India News: Mahindra Thar Roxx Star Edition भारत में 16.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। यह एडिशन ब्लैक अलॉय, स्टेल्थ ब्लैक कलर और डार्क इंटीरियर के साथ आता है। फीचर्स और इंजन पुराने ही हैं, इसलिए यह SUV खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होती है, जिन्हें सिर्फ दमदार लुक्स पसंद हैं।
Image Source: auto.mahindra.com
Mahindra Thar Roxx Star Edition: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे चर्चित SUV, थार रॉक्स का एक नया अवतार 'Star Edition' लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। लेकिन क्या यह नई कीमत और 'स्टार' टैग वाकई ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आया है, या महिंद्रा ने सिर्फ कॉस्मेटिक बदलावों के जरिए एक मार्केटिंग दांव खेला है? आइए विस्तार से समझते हैं कि इस एडिशन में आपको क्या मिलता है और कहां कमी रह गई है।
एक्सटीरियर: ब्लैक डिजाइन और नए अलॉय व्हील्स
थार रॉक्स स्टार एडिशन का पूरा फोकस केवल लुक्स और स्टाइल पर है। कंपनी ने इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके पहियों में किया है। जहां स्टैंडर्ड मॉडल में ड्यूल-टोन अलॉय मिलते हैं, वहीं स्टार एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक मेटैलिक फिनिश वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 'Stealth Black' कलर इसे एक अलग और दमदार पहचान देता है। पीछे की तरफ एक नया 'Star Edition' बैज लगाया गया है ताकि लोग पहचान सकें कि यह स्पेशल मॉडल है। हालांकि, इसके अलावा ग्रिल, हेडलाइट्स या बॉडी डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
इंटीरियर: डार्क थीम के साथ अधूरा मेकओवर
केबिन के अंदर आपको ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक लेदरेट सीट्स देखने को मिलती हैं। महिंद्रा ने यहां एक प्रीमियम माहौल बनाने की कोशिश की है, लेकिन एक बड़ी चूक भी नजर आती है। गाड़ी की रूफ लाइनिंग (छत) और डोर पैनल्स के कुछ हिस्से अभी भी पुराने बेज (Beige) कलर में ही रखे गए हैं। यह पूरी तरह से डार्क थीम चाहने वाले ग्राहकों को थोड़ा अधूरा लग सकता है। जहां स्टैंडर्ड मॉडल में आपको आइवरी और मोचा ब्राउन का ऑप्शन मिलता था, वहीं यह एडिशन केवल उन लोगों को पसंद आएगा जिन्हें डार्क केबिन ज्यादा अच्छा लगता है।
फीचर्स: वही पुराना सेटअप, कुछ भी नया नहीं
अगर आप सोच रहे हैं कि 'स्टार एडिशन' होने के नाते इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जुड़े होंगे, तो आप गलत हैं। इसमें वही 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है जो पहले से मौजूद था। सेफ्टी के लिए भी 6 एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स पुराने ही हैं। महिंद्रा ने तकनीकी रूप से इस गाड़ी में एक भी नया अपडेट नहीं दिया है, जो इस बजट को देखते हुए ग्राहकों को थोड़ा कम लग सकता है।
इंजन और पावर: शहर की सड़कों के लिए अपडेट
इंजन और पावर के मामले में भी चीजें पहले जैसी ही हैं। इसमें आपको 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। यह एडिशन केवल RWD (रियर व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका मतलब है कि महिंद्रा का यह 'स्टार' मॉडल मुख्य रूप से शहर की सड़कों और हाईवे पर चलाने के लिए तैयार किया गया है। अगर आप मुश्किल रास्तों और ऑफ-रोडिंग के लिए कोई बड़ी अपडेट चाह रहे थे, तो यह लिमिटेड एडिशन शायद आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा न उतरे।
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन किन ग्राहकों के लिए है?
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन (Mahindra Thar Roxx Star Edition) उन लोगों के लिए है जो बाहर से मॉडिफिकेशन कराने के बजाय कंपनी से ही 'ब्लैक लुक' वाली गाड़ी चाहते हैं। लेकिन 16.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर केवल कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देना थोड़ा खटकता है। अगर आपको केवल लुक्स से मतलब है तो यह आपके लिए है, लेकिन अगर आप फीचर्स या परफॉरमेंस में अपग्रेड की तलाश में हैं, तो शायद स्टैंडर्ड थार रॉक्स ही आपके लिए बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित होगी।