₹13.66 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई Mahindra XUV 7XO, ChatGPT फीचर के साथ बनी भारत की पहली स्मार्ट SUV

Mahindra XUV 7XO Launched India News: Mahindra XUV 7XO को 13.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। यह SUV ChatGPT सपोर्ट, ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, दमदार पेट्रोल-डीजल इंजन और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है।

Update: 2026-01-06 14:06 GMT

Image Source: Instagram/@powerdrift | Edited By: NPG News

Mahindra XUV 7XO Car: महिंद्रा ने ऑटो सेक्टर में एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन को नए नाम 'Mahindra XUV 7XO' के साथ मार्केट में उतार दिया है। 13.66 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत वाली यह SUV अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और प्रीमियम हो गई है। बेहतरीन लुक्स और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आई यह गाड़ी सीधे तौर पर MG Hector और Tata Safari जैसी दिग्गजों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

लुक और डिजाइन में बड़े बदलाव

Mahindra XUV 7XO का एक्सटीरियर अब कंपनी के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से प्रेरित नजर आता है। इसके फ्रंट लुक को पूरी तरह नया टच दिया गया है, जिसमें रीडिजाइन्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और एक फ्रेश ग्रिल दी गई है जिस पर क्रोम की वर्टिकल फिनिशिंग देखने को मिलती है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां अब एक कनेक्टेड फुल-विड्थ लाइट बार मिलता है, जो रात के समय काफी प्रीमियम अहसास कराता है। नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और शार्प बंपर्स ने इसके रोड प्रेजेंस को पहले के मुकाबले काफी दमदार बना दिया है।

लग्जरी इंटीरियर और ChatGPT की एंट्री

इस SUV के केबिन में जाते ही आपको शानदार फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। महिंद्रा ने इसमें 'कोस्ट-टू-कोस्ट' ट्रिपल 10.25-इंच की HD स्क्रीन दी है, जो डैशबोर्ड को एक फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। सबसे खास बात यह है कि XUV 7XO भारत की पहली ऐसी SUV बन गई है जिसमें Alexa के साथ ChatGPT का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा एड्रेनॉक्स सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और स्काईरूफ (पैनोरमिक सनरूफ) जैसे फीचर्स इसे एक स्मार्ट हाई-टेक कार बनाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और 540-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन के मामले में महिंद्रा ने भरोसा बरकरार रखा है। XUV 7XO में आपको दो दमदार ऑप्शन मिलते हैं। पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 200 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल लवर्स के लिए 2.2-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट दी गई है, जो 185 hp की पावर और 450 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें डायनामिक डैम्पिंग के साथ इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब रास्तों पर भी आपको स्मूथ राइडिंग का अनुभव कराता है।

कीमत, बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स

कीमत की बात करें तो XUV 7XO की रेंज 13.66 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसके टॉप-एंड AX7L डीजल-मैनुअल वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 22.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जो पहले 40,000 ग्राहकों के लिए मान्य होगी। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक 8 जनवरी 2026 से इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। बुकिंग्स भी जल्द शुरू होने वाली हैं। डिलीवरी की बात करें तो टॉप वेरिएंट्स की डिलीवरी 14 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी, जबकि एंट्री-लेवल वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को अप्रैल 2026 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।



Tags:    

Similar News