ASP की कोरोना से मौत: कुछ दिनों पहले ही भाई की हुई थी मौत…. इलाज के दौरान आज ASP ने भी तोड़ा दम, पुलिस महकमे में शोक

Update: 2021-05-05 03:58 GMT

लखनऊ 5 मई 2021. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर अधिकारियों पर जारी है. बरेली के एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी के बाद अब एटा के एएसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना ने जान ले ली. एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिनों ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

बता दें करीब एक पखवाड़े पहले कोरोना संक्रमित उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक भी वहां गए। लौटने के बाद उन्हें संक्रमण के लक्षण महसूस हुए तो वह होम आइसोलेट हो गए। हालांकि मंगलवार तक उन्हें कोई विशेष समस्या नहीं थी और न ही उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ही महसूस हुई। बुधवार सुबह के समय आवास पर ही व्यायाम कर रहे थे। इसके बाद अचानक से उन्हें घबराहट हुई और गिर पड़े। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां उनकी मौत हो गई।
उधर परिवार को जब सूचना मिली तो इलाहबाद और दिल्ली से परिवार के सदस्य एटा के लिए रवाना हो गए। एसएसपी उदय शंकर सिंह, जिलाधिकारी डा. विभा चहल समेत जिले भर के आला अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में तमाम पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा है। परिवार का इंतजार हो रहा है। एएसपी ने अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को विलखते हुए छोड़ा है।

Tags:    

Similar News