Live टीवी पर ऐंकर पढ़ रही थी न्यूज़ पीछे बच्चा शर्ट ऊपर कर करने लगा डांस – देखें वीडियो हसीं रोक नहीं पाएंगे…

Update: 2020-08-06 13:07 GMT
Live टीवी पर ऐंकर पढ़ रही थी न्यूज़ पीछे बच्चा शर्ट ऊपर कर करने लगा डांस  – देखें वीडियो हसीं रोक नहीं पाएंगे…
  • whatsapp icon

नई दिल्ली 6 अगस्त 2020 न्यूज एंकर खबर सुना रही थी, तभी पीछे एक बच्चा आया और जबरदस्त डांस करने लगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीबीसी प्रेजेंटर जेन बार्ट्रम ब्रिटेन यूके के साउथ शील्ड में तेज हवा के बीच रिपोर्टिंग कर रही थीं. तब एक बच्चा पीछे आया और कैमरे की तरफ देखकर डांस करने लगा. वीडियो देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

इस वीडियो को उन्होंने 1 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक करीब 1 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, यह कितना फनी वीडियो है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चीय पीते हुए यह वीडियो देखा. मेरी हंसी नहीं रुक रही है. बहुत ही ज्यादा फनी वीडियो.’

Similar News