अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर FIR को बताया षड़यंत्र… बोले- जिस मामले से कोई लेना-देना नहीं, उसमें उनके खिलाफ किया गया मामला दर्ज… सरकार पर परेशान करने का लगाया आरोप

Update: 2020-01-18 13:45 GMT

रायपुर 18 जनवरी 2020। केयर टेकर की आत्महत्या मामले में FIR को अजीत ने साजिश बताया है। अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से पूरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन जानबूझकर घसीटने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इ मामले में राज्यपाल से शिकायत की गयी है, वहीं कर्मचारी की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। आपको बता दें कि आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस नेFIR दर्ज किया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों बिलासपुर के मरवाही सदन में केयर टेकर की फांसी में झूलती लाश मिली थी। आशंका जतायी जा रही थी कि युवक ने खुदकुशी की है, हालांकि अगले ही दिन मृतक के परिजन ने प्रदर्शन कर इस मामले में जांच की मांग और मुआवजा की डिमांड की थी।

Tags:    

Similar News