अजय देवगन ने की अपनी नई फिल्म की घोषणा, जानिए फिल्म का नाम

Update: 2020-02-28 08:02 GMT

नईदिल्ली 28 फरवरी 2020। अब ‘तान्हाजी’ की बंपर सफलता के बाद अब अजय देवगन तमिल फिल्‍म कैथी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषणा अजय देवगन ने अपने सोशल अकाउंट से किया है। फिल्‍म कैथी की घोषणा करते हुए अजय देवगन ने लिखा है कि- हां! मैं तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक में काम कर रहा हूं। यह फिल्म फरवरी 21 को 2021 को रिलीज होगी। यह फिल्म ड्रिम वैरियर पिक्चर और रिलाइंस इंटरटेमेंट के एस आर प्रभु प्रोड्यूस करेंगे।

Tags:    

Similar News