कोविड संक्रमण के ख़तरे के बीच अनवरत ड्यूटी पर तैनात है एम्स.. एक क्षण का अवकाश नही .. बोले डॉ नितिन नागरकर “सेवा के लिए तत्पर हैं.. और यही हमारा काम है.. पर सहयोग करना चाहें तो सतर्कता बरतिए”

Update: 2020-08-13 13:56 GMT

रायपुर,13 अगस्त 2020। कोविड संक्रमण के बढ़ते आँकड़ों के बीच एम्स विश्वसनीय उपचार केंद्र के रुप में सामने आया है। पर शायद यह बहुत कम लोगों को पता है कि बीते चार महिनों में डायरेक्टर नितिन नागरकर समेत स्टाफ़ ने अवकाश ही नहीं लिया है। चौबीसो घंटे कोविड संक्रमित मरीज़ों के लिए जूझते स्टाफ़ को नियमों के तहत जब चौदह दिनों का क्वारनटाईन वक्त बीतता है उसके बाद वे फिर ड्यूटी पर लौट आते हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में रिकव्हरी रेट बेहतर है और मौत के आंकड़े तुलनात्मक रुप से कम.. फिर भी सावधानी और सतर्कता ही एकमात्र बचाव का साधन है..
एम्स डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर से बात की हमारे वरिष्ठ सहयोगी याज्ञवल्क्य ने-

Full View

Similar News