मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले…वक्त आने पर अगला फैसला करूंगा, भविष्य की राजनीति का विकल्प खुला, चुनाव के छह महीने पहले पंजाब के सियासत में आया भूचाल

Update: 2021-09-18 05:56 GMT

चंडीगढ़, 18 सितंबर 2021। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अमरिंदर ने पार्टी के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मुझे दो महीने में तीन बार दिल्ली बुलाया गया। मेरे पास भविष्य की राजनीति करने के लिए विकल्प है।

उन्होंने कहा कि मैं पहले अपने लोगों से बात करूंगा। वक्त आने पर फैसला लूंगा। मेरे उपर सरकार न चला पाने का संदेह व्यक्त किया गया। मुझे लगा मेरा अपमान किया जा रहा। अमरिंदर बोले, मैं अभी कांग्रेस में हूं लेकिन, भविष्य की राजनीति का विकल्प खुला है।अमरिंदर ने दो टूक कहा, जिस पर पार्टी का भरोसा उसे वे मुख्यमंत्री बनाएं। ऐसा लगा मेरे उपर पार्टी को भरोसा नहीं रह गया है। अब मैं अपने साथियों के साथ बात करूंगा, उसके बाद कोई निर्णय लूंगा।

Similar News