8 की मौत : मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग ….8 लोग जिंदा जले, 4 की हालत गंभीर … पूरी फैक्टरी जलकर हुई खाक

Update: 2020-07-05 13:01 GMT

गाज़ियाबाद 5 जुलाई 2020। मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोदीनगर के बखरवा गांव में कारखाने में आग की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई है. घटना गाजियाबाद से मोदीनगर इलाके में स्थित मोमबत्ती फैक्ट्री की है। जहां आज शाम भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें मोमबत्ती बनाने का काम किया जाता है. जिस दौरान आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में कितने लोग थे, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. वहीं, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

चीफ़ फ़ायर सेफ्टी ऑफ़िसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 4 बजे के क़रीब आग कारखाने के एक छप्पर में लगी, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई.वो बताते हैं कि अंदर काम कर रहे लोग बाहर नहीं निकल सके और इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Tags:    

Similar News