ब्रेकिंग: 75 बस, एंबुलेंस और पुलिस का क़ाफ़िला देर शाम होगा कोटा रवाना.. करीब दो हज़ार बच्चों को लाएगी सरकार

Update: 2020-04-24 09:14 GMT

रायपुर,24 अप्रैल 2020। कोटा में मौजुद छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने पचहत्तर बसों का क़ाफ़िला देर शाम कोटा के लिए रवाना होगा। इस क़ाफ़िले में एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी भी पृथक से मौजुद रहेगी।

राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया है कि कोटा में अभी तक की जानकारी के हिसाब से क़रीब दो हज़ार के आसपास बच्चे हैं,जिन्हें इन बसों में लाया जाएगा। बसों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

इस पूरे दल में दो प्रमुख नोडल अफ़सर होंगे जिनमें से एक पुलिस विभाग की ओर से जबकि एक प्रशासन की ओर से रहेगा।यह दोनों नाम कुछ देर में तय हो जाएँगे।

बिग ब्रेकिंग : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला …. कोटा में फंसे बच्चे वापस लाये जायेंगे छत्तीसगढ़… राज्य सरकार ने बस भेजने का लिया फैसला

Full View

वहीं यह भी महत्वपूर्ण है कि इन सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ आते ही राज्य सरकार क्वारनटाईन ज़ोन में रखेगी। यह अवधि चौदह दिन की होगी, इन सभी बच्चों की जाँच होगी और उसके बाद जबकि उनका अंतिम परिणाम निगेटिव आएगा, उन्हें घर रवाना कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News