72 कोरोना मरीज : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर शतक की तरफ…. आधे दिन में ही आंकड़ा पहुंचा 72, रायपुर में फिर सबसे ज्यादा मरीज…. एक ही इलाके से मिले 18 संक्रमित… देखिये अभी तक का अपडेट

Update: 2020-07-20 12:37 GMT

रायपुर 20 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्पीड कम होती नहीं दिख रही है। आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा शतक के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 72 पॉजेटिव मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में अब तक 20 कोरोना पॉजेटिव केस पाये गये हैं। हालांकि कल कुल 50 कोरोना मरीज मिले थे। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5500 के करीब पहुंच गयी है।

राजधानी का भाठागांव हॉटस्पाट बन गया है। आज एक ही दिन में 18 नये मरीज मिले हैं। दरअसल भाठागांव में एक कोरोना पॉजेटिव महिला की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उनके घर में आसपास के करीब 300 लोग पहुंचे थे। खबर है कि उनमें से ही 18 मरीजो की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। रायपुर में दो नगर निगम के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आयी है।

वहीं रायपुर के 20 मरीज के अलावे 18 मरीज जांजगीर चांपा से, 13 मरीज राजनांदगांव से, 6 बिलासपुर, 7, जशपुर, 3दुर्ग, रायगढ़ और सरगुजा से 2-2 और कोरिया से 1 मरीज मिले हैं।

Tags:    

Similar News