7 दिन के चीफ सिकरेट्री की 7 घंटे के भीतर हो गयी छुट्टी…..मुख्यमंत्री बनते पहली गाज चीफ सिकरेट्री पर गिरी…. 6 IAS को सुपरसीड कर इकबाल बैस को बनाया नया मुख्य सचिव…..इससे पहले कमलनाथ ने 7 IAS को सुपरसीड कर बनाया था गोपाल रेड्डी को प्रशासनिक मुखिया

Update: 2020-03-24 13:52 GMT

भोपाल 24 मार्च 2020। मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहली गाज चीफ सिकरेट्री गोपाल रेड्डी पर गिरी है। शपथ लेने के चंद घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने गोपाल रेड्डी की मुख्य सचिव पद से छुट्टी कर दी है, उनके स्थान इकबाल सिंह बैस को राज्य का नया चीफ सिकरेट्री बनाया गया है। छह अफसरों को सुपरसीड करके इकबाल सिंह बैस को सीएस नियुक्त कर दिया गया। बैस 1985 बैच के IAS अफसर हैं और वो कमलनाथ सरकार में हाशिये पर थे। उन्हें कमलनाथ सरकार ने मंत्रालय से हटाकर ग्वालियर में अध्यक्ष राजस्व मंडल बना दिया था।

 

इकबाल सिंह सीएम शिवराज के बेहद खास अफसर हैं। वो इससे पहले सीएम के सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं। 2013 में उन्हें डिप्टेशन से शिवराज सरकार ने बुलाया था और अपना प्रमुख सचिव बनाया था। बैस को छह अफसरों को सुपरसीड करके सीएस बनाया गया है। सीनियरिटी की बात करें तो 1984 बैच की अफसर एपी श्रीवास्तव, पीसी मीणा, सेंट्रल में पोस्टेड जयदीप गोविंद, राधेश्याम जुलानिया, दीपक खांडेकर और 1985 बैच के प्रभांशु कमल लिस्ट में बैस से सीनियर हैं।

7 IAS को सुपरसीड कर गोपाल रेड्डी बनाये गये थे चीफ सिकरेट्री

इसी महीने जब गोपाल रेड्डी ने चीफ सिकरेट्री का चार्ज लिया था, उन्हें भी 7 अफसरों को सुपरसीड कर सीएस बनाया गया था। इनमें वन विभाग के एसीएस व 1984 बैच के एपी श्रीवास्तव, जयदीप गोविंद (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) व टीआरआई के डायरेक्टर प्रेमचंद मीणा, 1985 बैच के राधेश्याम जुलानिया (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति), दीपक खांडेकर (प्रतिनियुक्ति), कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल व राजस्व मंडल अध्यक्ष इकबाल सिंह बैंस शामिल हैं। वर्तमान मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती 31 मार्च को रिटायर रहे हैं।

Similar News