57 मरीज : ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में मरीजों का आंकड़ा 2600 के पास पहुंचा…. आज मिले अभी तक 57 नये मरीज….स्वस्थ्य होने का भी सिलसिला हुआ तेज

Update: 2020-06-27 15:36 GMT

रायपुर 27 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज अभी तक 57 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इन मरीजों के साथ अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2600 के पार कर गया है। प्रदेश में अब कुल मरी 2602 हो गये हैं। हालांकि खुशकिस्मति कि बात ये भी है कि इनमें से 1937 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश में सिर्फ 652 बच गये हैं। प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 13 हैं।

इससे पहले आज 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में कुल 57 मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 21 मरीज राजनांदगांव से मिले हैं। वहीं बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद और बलौदाबाजार से 3-3, रायपुर से 2, बिलासपुर और कवर्धा से 1-1 नये मरीज सामने आये हैं।

प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ्य होने की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से 52 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।

Tags:    

Similar News