5 की मौत, 371 नये मरीज : कोरोना से तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड….एक ही दिन में रायपुर से 205 कोरोना मरीज मिले… छत्तीसगढ़ में 34 मौत, राजधानी में 5 मौत से मचा हड़कंप

Update: 2020-07-23 17:14 GMT

रायपुर 23 जुलाई 2020। छ्त्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये । छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 371 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। डरावने आंकड़े इनमें ये है कि प्रदेश में आज ना सिर्फ सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हैं, बल्कि प्रदेश में 5 लोगों की आज मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस 1949 पहुंच गये हैं। वहीं कुल पॉजेटिव मरीजों का आंकड़ों 6370 पहुंच गया है। दिन भर में आज 157 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

शाम 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 255 मरीज मिले थे, जिनमें से रायपुर के 114 मरीज शामिल थे, लेकिन देर रात जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में 116 मरीज की और पहचान की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज एक ही दिन में 371 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में 114 मरीज मिलने के बाद देर रात 91 और नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 205 नये मरीज मिले हैं, जो अब तक रिकार्ड है। वहीं कवर्धा से 34 केस सामने आये हैं। कांकेर से 20, राजनांदगांव से 23, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, सरगुजा से 10, बस्तर से 10, बिलासपुर से8, दुर्ग से 6, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया, कोरबा, महासमुंद से 3, जशपुर, से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।

5 लोगों की हुई मौत

अब प्रदेश में कुल 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हुई। रायपुर में एक 67 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई है, वो 15 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं रायपुर में 61 वर्षीय एम्स में भर्ती व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर में 52 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, वो 19 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थी। रायपुर के टिकरापारा में 54 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है।

 

Tags:    

Similar News