49 नये मरीज, 1 कोरोना पॉजेटिव की मौत : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2100 के करीब पहुंचा… आज 49 मरीज नये मिले, 1 की मौत हुई … प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 11

Update: 2020-06-20 14:21 GMT

रायपुर 20 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2100 के करीब पहुंच गया है। आज प्रदेश में 49 नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में पॉजेटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2076 हो गया है। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अभी कुल 697 एक्टिव मरीज हैं। छत्तीसगढ़ में आज सबसे ज्यादा 25 मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं।

प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के देर शाम जारी हुए कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज कुल 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके साथ ही स्वस्थ्य होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1368 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जांजगीर-चांपा में 25, रायगढ़ में 7, बलरामपुर में 6, नारायणपुर में 4, सुकमा में 3, कोरबा में 2, रायपुर-बिलासपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।

नारायणपुर और सुकमा में जो 7 कोरोना मरीज मिले हैं, वो सभी जवान हैं। सुकमा में 3 CRPF के और नारायणपुर में 4 ITBP के जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बिलासपुर में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज की मौत हुई है। बिलासपुर में 70 वर्षीय वो व्यक्ति पिछले दिनों अपोलो में भर्ती कराया गया था, बाद में उसे एम्स में रेफर कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News