47 नये मरीज : बिग ब्रेकिंग : रायपुर में कोरोना की रफ्तार बढ़ी….एक ही दिन में प्रदेश से 47 नये मामले आये सामने…दो जिलों में 34 नये केस आये सामने….देखिये कहां कितने नये मरीज
रायपुर 31 मई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में आज एक ही दिन में.47 मरीज मिले हैं। खास बात ये है कि कुछ दिन नियंत्रण में रहने के बाद कोरबा में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। आज कोरबा में कुल 5 नये मरीज मिले हैं। इन मरीजों में एक 11 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है।
इससे पहले आज सुबह छत्तीगढ़ में कुल 32 नये मरीज मिले थे। आज शाम आयी सैंपल रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 18 नये मरीज महासमुंद से मिले हैं, जबकि जशपुर से 16 नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। कोरबा से 5, राजधानी रायपुर से 3, बिलासपुर से दो और कांकेर, राजनांदगांव और बालोद से 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 379 हो गयी है।