नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 6 जनवरी तक वार्ड पंच के एक लाख 59 हजार 851 पदों के लिए तीन लाख आठ हजार 770, सरपंच के 11 हजार 592 पदों के लिए 55 हजार 980, जनपद पंचायत सदस्य के दो हजार 979 पदों के लिए 14 हजार 250 तथा जिला पंचायत सदस्य के 400 पदों के लिए दो हजार 329 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
पंचायत आम निर्वाचन में नामांकन जमा करने हेतु जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय में, जनपद पंचायत सदस्य के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय में तथा सरपंच व पंच के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय के साथ ही संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्रों में एक हजार 520 क्लस्टर बनाए गए थे। रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इन केन्द्रों में नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। उल्लेखनीय है कि पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।