27 नये मरीज : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 27 नये केस आये सामने… एक ही जिले में मिले 14 नये मरीज… एक्टिव केस की संख्या हुई 500 के करीब

Update: 2020-06-04 14:24 GMT

रायपुर 4 जून 2020। बुधवार को प्रदेश में रिकार्ड 86 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में 27 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। इन सबके बीच एक परेशान करने वाले आंकड़े ये भी है कि राजधानी में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

राजधानी में 5 नये कोरोना मरीज तो महज 24 घंटे में आये हैं, जिनमें एक पत्रकार की बेटी भी शामिल हैं। रायपुर के कोरोना मरीज के बारे में एक चौकाने वाली जानकारी ये भी है कि किसी की भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

छत्तीसगढ़ में आज जो 27 नये मरीज मिले हैं, उनमें 14 जशपुर, 4 कबीरधाम और राजनांदगांव के अलावे रायपुर के 3 मरीज शामिल हैं। देर रात तक इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है।

Tags:    

Similar News