35 नये कोरोना मरीज मिले : बिग ब्रेकिंग – एक ही जिले से 19 नये संक्रमित मरीज मिले…. अभी तक दिनभर भर में 24 नये केस आये सामने… कुल मरीजों का आंकड़ा 240 पहुंचा

Update: 2020-05-24 14:07 GMT

रायपुर 24 मई 2020। छत्तीसगढ़ में आज अभी तक कोरोना के 35 नये मरीज मिल चुके हैं। दोपहर तक 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, लेकिन देर शाम 18 नये मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। सबसे खास बात ये है कि ये सभी बिलासपुर जिले के हैं। एक ही जिले में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में है। बिलासपुर के आज जिन विकासखंड से पॉजेटिव मरीज मिले हैं, उनमें कोटा में 5, मस्तूरी में 4, तखतपुर में 2 और बिल्हा में 7 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 173 हो गयी है। वहीं कुल 240 मरीज अभी तक छत्तीसगढ़ में आये हैं।

वहीं बलरामपुर में 5, कबीरधाम में 3, बलौदाबाजार में 2 और कोरिया में कोरोना के 1 नये केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या जहां बढ़कर 184 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है।

देर शाम 29 नये मामले के सामने आने से पहले आज दोपहर तक में 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिनमें बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरिया से 1-1मरीज मिले थे, वहीं रायगढ़ में एक महिला की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।

Tags:    

Similar News