17 सांसद कोरोना पॉजेटिव : कई महिला सांसद समेत डेढ़ दर्जन सांसदों की कारोना रिपोर्ट पॉजेटिव… देखिये किन-किन सांसदों की रिपोर्ट आयी संक्रमित… इन निर्देशों का करना होगा पालन

Update: 2020-09-14 04:53 GMT

नयी दिल्ली 14 सितंबर 2020। आज से संसद का सत्र शुरू हुआ है। सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसमें से 17 सांसद कोरोना पॉजेटिव आये हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज संसद के मानसून सत्र का प्रारंभ हुआ. इस दौरान पहली बार लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया .

ये 17 सांसद हुए हैं कोरोना संक्रमित

सुखबीर सिंह (बीजेपी), हनुमान बेनीवाल (आरएलपी), मीनाक्षी लेखी (बीजेपी), सुखांता मजूमदार (बीजेपी), अनंद हेगड़े (बीजेपी), गुड्डीती माधवी (वाईआरएससी), प्रताप राव जाधव (शिवसेना), जनार्दन सिंह सिगरीवाल (बीजेपी), विद्युत बरन महतो (बीजेपी), प्रदन बरुआ (बीजेपी), एन रेडेप्पा (वाईआरएससी), सेल्वम जी (डीएमके), प्रताप राव पाटिल (बीजेपी), रामशंकर कटेरिया (बीजेपी), प्रवेश साहिब सिंह (बीजेपी), सत्यपाल सिंह (बीजेपी) और रोड़मल नागर (बीजेपी).

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना के मद्देनजर लोकसभा के सदस्यों को उच्च सदन में बैठने की अनुमति देने और राज्यसभा के सदस्यों को निचले सदन में बैठना सुगम बनाने के लिये नियमों एवं प्रक्रियाओं में ढील दी गई है .

Tags:    

Similar News