105 कोरोना मरीज : रायपुर में कोरोना की रफ्तार आज पड़ी धीमी….लेकिन फिर भी मरीजों का आंकड़ा 100 के पार…..कुल मरीजों का आंकड़ा 4400 के करीब, एक्टिव केस 1084…. पढ़िये दिन भर का अपडेट

Update: 2020-07-14 15:20 GMT

रायपुर 14 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। आज दिन भर में प्रदेश में 105 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि सुकून की बात ये है कि पिछले 5 दिन से रायपुर में कहर ढा रहे कोरोना की रफ्तार आज रायपुर में धीमी रही। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 17 मरीज मिले हैं, उनमें से आज दिन भर में रायपुर में से 9 मरीज मिले, जबकि देर रात 8 मरीज मिले थे।

प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4379 पहुंच गयी है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1084 पहुंच गयी है। आज दिन भर में 73 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। वहीं मौत की संख्या अब बढ़कर 20 हो गयी है।

अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर, सुकमा और नारायणपुर में आज कोरोना के 18-18 नये मरीज मिले, वहीं सरगुजा में 12, रायपुर में 9, बलरामपुर में 8, राजनांदगांव में 7, कोंडागांव में 3, रायगढ़, कोरोबा, कांकेर में 2-2, दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की आज आंबेडकर अस्पताल में मौत भी हुई है। वो व्यक्ति रायपुर का रहने वाला है।

Tags:    

Similar News