एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने दिल्ली में आयोजित नायकालैंड कार्यक्रम में तापसी ने ऐसा रूप दिखाया कि हर किसी की निगाहें उन पर ठहर गईं.
तापसी पन्नू ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सादगी और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया.
इस फोटो में तापसी पन्नू ने एक पीले रंग का मिनी ड्रेस पहनी थी, जो पूरी तरह से रेशमी कपड़े से बनी हुई थी.
तापसी के इस स्ट्रैपलेस ड्रेस के सामने एक बड़ा सा सुंदर फीता जुड़ा हुआ था, जिसने पूरे लुक को खास बना दिया.
तापसी ने अपने कानों में रंग-बिरंगी बालियां डालीं, जो उनके कपड़े के रंग के साथ मैच हो रही थीं.
हाथों में तापसी ने कई कंगनों का सेट पहना, जिससे लुक में हल्की सी चमक जुड़ गई.
तापसी ने अपने मेकअप को बहुत हल्का रखा, लेकिन फिर भी उनका चेहरा दमक रहा था.
तापसी ने अपने होठों और आंखों को हल्के रंगों से उभारा, जिससे उनका चेहरा और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगा.
तापसी ने अपने घुंघराले बालों को पीछे की ओर बांधा, ताकि उनके नाजुक आभूषण और ड्रेस की सुंदरता स्पष्ट रूप से दिख सके.
तापसी का यह अंदाज दिखाता है कि, खूबसूरती का मतलब हमेशा भारी मेकअप या बड़े-बड़े आभूषण नहीं होता.