टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा को पता चलेगा कि वसुंधरा परी और राजा का तलाक करवाना चाहती है. ये बात जानकर परी को सदमा लग जाता है.
परी राजा को मनाने की कोशिश करती है. राजा परी से दूरी बना लेता है. इसी बीच परी की मुलाकात राजा से बाजार में होगी. यहां पर परी का गुस्सा राजा पर फूट जाएगा.
परी बीच सड़क पर अपने ही पति की पिटाई करने वाली है. परी सबसे सामने राजा के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ देगी.
परी राज से पूछेगी कि तलाक का फैसला लेने के बाद अब वो उसके साथ क्या कर रहा है.
बीच सड़क पर परी और राजा का झगड़ा अनुपमा सुलझाने की कोशिश करने वाली है.
अनुपमा परी और राजा से कहेगी कि उनको बैठकर अपने बीच की गलतफहमी को दूर करना चाहिए.
अनुपमा मौका मिलते ही वसुंधरा को भी जलील करने वाली है. अनुपमा दावा करेगी कि वसुंधरा अपनी खुशी के लिए राजा और परी की जिंदगी को तबाह कर रही है.
इसी बीच अंश गौतम की पोल खोलने का फैसला करेगा. राही अंश को ऐसा करने से रोकेगी. राही अंश को समझाएगी कि बिना पक्के सबूत के बिना गौतम का कोई कुछ नहीं कर पाएगा.
इसी बीच अनुपमा को अनु की रसोई के लिए एक नया बिजनेस पार्टनर मिलने वाला है.
ये बिजनेस पार्टनर एक लड़की होगी जो कि अनुपमा का आने वाले समय में दिमाग खराब करने वाली है.