टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, माधव की रिटायरमेंट पार्टी चल रही होती है और उस पार्टी के अभिरा अरमान काफी टेंशन में होते हैं.
तान्या दोनों की बातें सुन लेती है लेकिन उन्हें सच नहीं बता पाती है लेकिन दोनों को वह कुछ नहीं बता पाती.
माधव की पार्टी में वो लड़का (वरुण) घुस जाता है जिसने अभिरा अरमान का वीडियो वायरल किया और वो तान्या को वह देख लेता है जिससे उन्हें पता चल जाता है कि तान्या पोद्दार परिवार का हिस्सा है. ये देख कर वो वहां से निकलता है तो सब उस लड़के को देख लेते हैं.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा उस लड़के को पकड़ने चले जाते हैं और फैमिली के लोग घर आ जाते हैं.
यहां अभिरा अरमान को लापरवाह बताता है और फिर अरमान की उससे खूब बहस होती है.
सीरियल में सभी लोग अरमान और संजय को शांत करवाते हैं. इसके बाद संजय अभिरा और अरमान को घर से दूर चले जाने के लिए कह देता है जिसमें कावेरी पोद्दार भी राजी हो जाती है. दादी सा का जवाब सुनकर अभिरा और अरमान हैरान रह जाते हैं.
माधव घर में सबको समझाने की कोशिश करता है लेकिन कोई अभिरा अरमान को नहीं रोकती है और घर छोड़ के जाने का फैसला ले लेते हैं और फिर विद्या उन्हें रोकती है लेकिन वह दोनों नहीं मानते.
शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान के बाद मायरा भी घर छोड़कर जाने के लिए मान जाती है लेकिन वह बोलती है कि उसे नए प्लेस इसलिए जाना है ताकि कोई उस ना छेड़ सके. ये बात सुनकर सभी लग इमोशनल हो जाते हैं.
शो में आखिर में दिखाया जाएगा कि रात को अरमान और अभिरा दोनों ही मायरा के रूम में आते हैं और काफी इमोशनल हो जाते हैं. तभी घर में पुलिस हो जाती है.
इसके बाद तान्या को वरुण फोन करके ब्लैकमेल करता है और उसे फिर से इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोलता है. इतना ही नहीं वह तान्या को भी चीप वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देता है.