दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवम्बर सोमवार शाम 6 बजे हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस ब्लास्ट 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा घायल है.
लाल किला मेट्रो स्टेशन-1 के पास खड़ी एक गाड़ी में तेज धमाका हुआ था जिसके बाद आसपास खड़ी और भी गाड़ियां ब्लास्ट हो गयी
यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी दिल्ली में और भी बड़े धमाके हुए हैं. जिसमे कई लोग की मौत हुई हैं.
22 दिसंबर 2000 को भारत के दिल्ली में लाल किले पर आतंकवादी हमला हुआ था. लाल किले में घुसकर फायरिंग हुआ थी. जिसमे 3 मारे गए थे.
13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला हुआ था जिसमे करीब 12 लोगों की मौत हुई थी.
22 मई 2005 को सत्यम-लिबर्टी सिनेमा हॉल ब्लास्ट हुआ था. जिसमे 2 लोगों की मौत और करीब 40 लोग घायल हुए थे.
29 अक्टूबर 2005 को धनतेरस के दिन तीन बाजारों और बस सरोजिनी नगर, पहाड़गंज, गोविंदपुरी (बस में) विस्फोट हुआ. जिसमे 62 मारे गए और 210 घायल हुए.
2008 में दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट हुआ था. करीब 45 मिनट में करोल बाग, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश-1 जैसे इलाकों में 5 बम धमाके हुए. जिसमे 30 मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.
7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर संदिग्ध ब्रीफकेस में बम ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए और 79 घायल हुए.