टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में, अभिरा और मनीषा से होगी. मनीषा अभिरा की हालत देखकर बिखर जाएगी और उसे डॉक्टर के पास लेकर जाने के लिए कहेगी.
लेकिन अभिरा मनीषा की कोई बात नहीं मानेगी, फिर बाद में मनीषा अभिरा को पेन किलर देगी.
उधर पोद्दार परिवार की एक के बाद एक सारी परेशानियां हल हो जाएंगी, जिसके बाद रोहित दादी सा को तंज कसेगा कि ये सब अरमान ने किया है.
यह खुद ब खुद नहीं हुआ है. रोहित कावेरी और विद्या को चुल्लू भर पानी में डूबकर मरने का ताना भी मारेगा, जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा.
इसके बाद वह रूही को बताएगा कि कैसे कावेरी और विद्या ने हमेशा अरमान का फायदा उठाया है और उसे किसी खिलौने की तरह इस्तेमाल किया है.
इसके बाद वह कहेगा कि अब वह इस घर के सारे रूढ़िवादी रीती-रिवाजों को बदल देगा.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अरमान अभिरा और शिवानी के लिए अपनी पहली कमाई से गिफ्ट्स लेकर आएगा.
वह शिवानी के लिए साड़ी तो वहीं अभिरा के लिए सैंडल लेकर आएगा.
लेकिन इस दौरान अभिरा अरमान के लाख समझाने पर भी सैंडल पहनने से इनकार कर देगी.
जिसके बाद अरमान भी नाराज हो जाएगा. हालांकि एक तमिल वेडिंग में जाकर अरमान और अभिरा डांस भी करेंगे और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.
Explore