Urfi Javed Photoshoot: लोगों ने उड़ाई उर्फी की खिल्ली, IIFA में पहनी ऐसी ड्रेस, वीडियो देखें...

उर्फी जावेद ने खुद सोशल मीडिया पर IIFA 2025 से अपने अपीयरेंस की तस्वीरें शेयर की हैं।

Urfi Javed Photoshoot: लोगों ने उड़ाई उर्फी की खिल्ली, IIFA में पहनी ऐसी ड्रेस, वीडियो देखें...
उर्फी ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "बीती रात IIFA की 25वीं एनिवर्सरी के दौरान, जहां हमारा शो 'फॉलो कर लो यार' नॉमिनेटेड था। हम जीते नहीं, लेकिन मैं इसे अटेंड कर खुश थी।"
उर्फी जावेद ने आगे बताया है कि IIFA के दौरान उनके द्वारा पहनी गई ब्लैक ड्रेस डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की है।
Urfi Javed Photoshoot: लोगों ने उड़ाई उर्फी की खिल्ली, IIFA में पहनी ऐसी ड्रेस, वीडियो देखें...
उन्होंने अपनी स्टाइलिंग के लिए नेहा चुग को क्रेडिट दिया है। उन्होंने जो ज्वैलरी पहनी, वो Amama ब्रांड की थी।
IIFA के दौरान गईं कार्पेट पर उर्फी जावेद की मुलाक़ात करीना कपूर से भी हुई।
एक्ट्रेस ने इसका जिक्र करते हुए लिखा है, “मैं करीना सभी मिली। मैं नर्वस थी, लेकिन वे बेहद स्वीट थीं।”
उर्फी जावेद की वायरल तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "लेडी बैटमैन।"
एक यूजर का कमेंट है, "काली परी विदआउट पेटीकोट।" एक यूजर ने लिखा है, "उसे बुलाने के लिए IIFA पर लानत है।"
एक यूजर का कमेंट है, "भयंकर परी लग रही है।" एक यूजर ने लिखा, "ये चुड़ैल यहां भी पहुंच गई।"
Explore