मायरा और वाणी हो गई बड़ी, शो में आया 8 साल का नया लीप
टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में अब 8 साल का नया लिप आ गया है, इस नए लीप के बाद क्या होगा उसकी एक झलक प्रोमो में दिखाया गया है. तो आइए देखते है...
इस प्रोमो में दिखाया गया कि अभिरा और अरमान अलग हो गए हैं. कहानी अरमान और अभिरा की दोनों बेटियों मायरा और वाणी के आस-पास घूमने लगी है.
मायरा और वाणी थोड़ी बड़ी हो गई है और दोनों बहनें एक-दूसरे से अलग रहती है. आने वाला ट्विस्ट एक और इमोशनल मोड़ लाता है, जब अरमान, अभिरा से नफरत करने लगेगा.
इस नए प्रोमो में दिखाया गया कि अभिरा और अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है और दोनों अलग हो गए है. अभिरा अपनी बेटी वाणी के साथ रहती है और एक गौराज चलाती है.
और वही अभिरा के पास पैसे भी नहीं होते. दोनों मां बेटी कड़ी मेहनत से पैसे कमाते दिख रहे हैं. वह अपनी लाइफ में खुश रहती है.
दूसरी तरफ अरमान पोद्दार हाउस में मायरा के साथ अपनी लाइफ जी रहा है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी में खुश दिखते हैं.
दादी सा भी चिंता जाहिर करती है और कहती है कि ऐसे तो मायरा अपनी मां को भूल जाएगी.
इस पर अरमान कहता है कि अगर मायरा, अभिरा को भूल जाएगी तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
प्रोमो शेयर कर चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 8 साल बाद. वक्त बदला, जिंदगी ने नया मोड़ लिया. पर कुछ यादें और रिश्ते आज भी दिल के करीब हैं.
प्रोमो देख पर यूजर ने लिखा, सैम बहुत अलग और क्यूट लग रहा. दूसरे यूजर ने लिखा, वॉव अभीरा बहुत अच्छी लग रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, अब लीप के बाद क्या कहानी होगी.
बता दें कि इन दिनों सीरियल में अभिरा और अरमान मिलकर वाणी और मायरा को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. सारी कहानी डांस कंप्टीशन पर टिक गई है.
जिसमें मायरा और वाणी दोनों को हिस्सा लेकर फाइनल तक पहुंच गए हैं. अब देखना होगा कि मायरा और वाणी में से ये कंप्टीशन कौन जीतता है?