कौन थी ये मशहूर कथावाचक, मौत के बाद इस पोस्ट ने मचाया बवाल
जोधपुर 23 साल की कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार 28 जनवरी को संदिग्ध स्थतियो में मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद सामने आई इस आखिरी पोस्ट ने मामले को और ज्यादा उलझ दिया है. जिससे हर कोई हैरान हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, साध्वी को उनके पापा वीरमनाथ और एक अन्य युवक ने अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया, वही इस मामले में ACP ने जानकारी देते हुए बताया की मौत किस वजह से हुआ.
ACP छवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि Post-Mortem रिपोर्ट के आने के बाद और अन्य सबूतों के आधार पर किया जाएगा, और अभी हर पहलु की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.
वही कथावाचक साध्वी की मौत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें लिखा था- मेरा इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा, मेरे जीते जी नहीं हुआ तो मरने के बाद तो न्याय मिलेगा, वही इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
प्राइवेट अस्पताल के डॉ. ने बताया कि साध्वी को तेज बुखार था, और इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई.
अस्पताल लेन तक साध्वी की बॉडी में कोई हरकत नही हुई, वही डॉक्टरों ने बहुत प्रयास किया लेकिन कुछ नही हो पाया.
वही देर रात 12 : 30 बजे के आस पास पुलिस आश्रम के बाहर खड़ी एंबुलेंस से शव को अपने कब्जे में लिया. आगे की करवाई शुरू की इस दौरान आश्रम में भारी भीड़ जुट गई थी.
आपको बता दें कि साध्वी प्रेम बाईसा पिछले साल एक पुराने वीडियो के वायरल होने के चलते खुर्खियों में आई थी, वीडियो में उन्हें किसी आदमी से गले मिलते देखा गया था, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरह से दिखाया गया.
वही साध्वी प्रेम बाईसा इस वायरल वीडियो के मामले में बोरानाडा ठाणे में FIR दर्ज करवाई थी. साध्वी बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र के कुंपलिया गांव की रहने वाली थी, उसने दिसंबर 2024 में अपने पापा के आरती नगर में साधना कुटीर आश्रम की स्थापना की थी, वो सोशल मीडिया पर भी फाफी एक्टिव और फेमस थी.