सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, मनीष अक्षरा का सच छिपाने के लिए संजय से माफी मांगता है.

आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की कहानी में आगे आप देखेंगे, मनीष अकेले में संजय की खूब क्लास लगाएगा.
वहीं रूही खुद को कमरे में बंद कर लेगी. अभिरा रूही से बात करने की कोशिश करेगी. रूही अभिरा की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगी.
अरमान अभिरा को समझाएगा कि रूही को थोड़े समय की जरूरत है. इस दौरान अरमान अभिरा को संभालेगा.
सीरियल में आगे, जल्द ही विद्या कावेरी से झगड़ा कर लेगी. विद्या दावा करेगी कि वो अपने परिवार के साथ घर छोड़ रही है.
ये बात सुनकर कावेरी भी विद्या को जलील करेगी. कावेरी विद्या को घर से जाने के लिए कहेगी.
ऐसे में अभिरा रूही क जाने से रोकेगी. रूही इस मौके का फायदा उठाएगी. रूही अभिरा के सामने एक शर्त रखेगी.
इस शर्त के मुताबित अभिरा और अरमान को घर छोड़ना होगा. रूही की खुशी के लिए अभिरा अपना घर छोड़ देगी.
जिसके बाद अभिरा आरोही की मौत का सच जानने निकल जाएगी ताकि अक्षरा को बेगुनाह साबित कर सके.
NEXT
Explore