आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, उधर अभिर और कियारा का रिश्ता एक कदम और आगे बढ़ जाएगा।
दोनों एक दूसरे के साथ इंटीमेट होते हैं और दर्शकों को शो में कुछ रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलेंगे।
कुछ वक्त बात कियारा की आंख एक फोन कॉल से उठेगी। वो देखेगी कि अभिर अभी भी सो रहा है और उसके हटने पर वो उसकी कमर पर हाथ रख देता है।
मनोज इस बात को लेकर फिक्रमंद होगा कि कहीं कियारा अभिर के साथ तो नहीं है।
वो कहेगा कि बच्चे अक्सर गलतियां करते हैं, लेकिन उम्मीद करता हूं कियारा फिर से वही गलती ना दोहराए।
मनोज कहेगा कि वो नहीं चाहता कि उसकी बेटी फिर से अभिर के करीब जाए। इधर यह सब चल रहा होगा और उधर मायरा को अपने बर्ताव का बछतावा होगा।
मायरा अगली सुबह जगेगी तो उसे याद आएगा कि उसने अभिरा, अरमान और कावेरी के साथ कितना बुरा बर्ताव किया। उसे शर्मिंदगी महसूस होगी।
एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि तान्या को उस फर्जी वीडियो का सच पता चल जाएगा जिसकी वजह से पौद्दार हाउस में घमासान मच गया था।
एक सीन में दिखाया गया है कि तान्या जब वरुण और सिड से मिलती है तो वो उसे बताते हैं कि कैसे वीडियो में हेरफेर करने के लिए उन्होंने AI का इस्तेमाल किया था।
लेकिन तान्या उस वक्त शॉक्ड रह जाती है जब उसे पता चलता है कि वरुण ही वो शख्स है जिसने अभिरा और अरमान की फर्जी क्लिप को एडिट करके वायरल किया था।