मनीषा यानी छोटी बहू को अच्छा नहीं लगता है कि दादीसा सिर्फ बड़ी बहू पर प्यार लुटाती है। मनीषा का कहना है कि उनके पति सारा बिजनेस संभालते हैं लेकिन मांसा की अंगूठी में जेठानी नगीना बनी बैठी है।
हालांकि काजल मनीषा को समझाने की कोशिश करती है कि मांसा का स्वभाव ही ऐसा है..। तभी दादीसा के पास रोहित का फोन आता है, जोकि अरमान का छोटा भाई है और लॉयर बनने की पढ़ाई करती है।
दादीसा रोहित पर खूब प्यार लुटाती है लेकिन अरमान को कम प्यार देती है। अब दोनों भाईयों के बीच कौन सा वाला रिश्ता है,ये तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
इसी बीच रूही और अरमान की मुलाकात होती है। रूही फोन पर बात करते-करते खाई में गिरने वाली होती है लेकिन अरमान उसे बचा लेता है और अपनी बाहों में भर लेता है। दोनों की नजरें टकराती है लेकिन बातचीत नहीं होती है।
जिसके बाद रूही अपने परनाना यानी मनीष और स्वर्णा का खूब ख्याल रखती है। मनीष बताता है कि कायरव और मुस्कान यूएस शिफ्ट हो गए हैं और परिवार टूट सा गया है।
दूसरी तरफ अभीरा परेशान है क्योंकि स्टॉफ के लोग छुट्टी पर हैं। अब अभीरा अरमान को तौलिया देने जाती है और उससे बहस करने लगती है लेकिन अभीरा से एक और गलती हो गई है। उसने रूही और अरमान को एक ही कमरे की चाबी दे दी है।
अब अरमान रूही से कहता है कि वो कमरा रख सकती है लेकिन रूही का कहना है कि उसे कमरे की जरूरत नहीं है। इसी बीच अभीरा अक्षरा को मनीष यानी परनाना के बारे में बताती है।
जिसे सुनकर अक्षरा हैरान हो जाती है क्योंकि वो अपने अतीत के बारे में अभीरा को नहीं बताना चाहती है। आने वाले एपिसोड में सब्जी को लेकर अरमान और अभीरा भिड़ने वाले हैं।