Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 May 2024: अभिरा का सपना और गुरुर हुआ चकना चूर, शो में अब आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 May 2024: अभिरा का सपना और गुरुर हुआ चकना चूर, शो में अब आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 May 2024: अभिरा का सपना और गुरुर हुआ चकना चूर, शो में अब आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। सीरियल में रूही और दादी सा मिलकर अभिरा और अरमान को अलग करने में लगे हुए हैं। अभिरा पोद्दार हाउस में तो आ गई है, लेकिन वहां पर उसका जीना दुश्वार दीदा सा और रूही मिलकर कर रहे हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 May 2024: अभिरा का सपना और गुरुर हुआ चकना चूर, शो में अब आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान और अभिरा में खूब बहस होती है और गुस्से में आकर अरमान अभिरा के मुंह पर तलाक के पेपर्स मार देता है। वह उससे तलाक मांग लेता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 May 2024: अभिरा का सपना और गुरुर हुआ चकना चूर, शो में अब आया ये मसालेदार ट्विस्ट...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, रूही पौद्दार हाउस में हो रहे तमाशे की वजह से बड़े पापा का कॉल नहीं उठा पाएगी। वहां अरमान, अभिरा के हाथ में तलाक के पेपर्स थमाएगा। माधव भड़क जाएंगे और अरमान को समझाने की कोशिश करेंगे। अरमान, माधव की एक नहीं सुनेगा। वह अभिरा को खरीखोटी सुनाने लगेगा।
ऐसे में रूही, अभिरा और अरमान की बातों को रिकॉर्ड करके बड़े पापा को भेज देगी ताकि उन्हें पता चल जाए कि पौद्दार हाउस में क्या हो रहा है। इधर रूही की भेजी हुई रिकॉर्डिंग सुनकर बड़े पापा भड़क जाएंगे। वह कहेंगे, ‘अभी जिस तरह से अरमान को बोलते हुए सुना मेरा तो भरोसा ही उठ गया। मैं कभी भी रूही का हाथ उस अरमान के हाथ में नहीं दूंगा।’
उधर अभिरा, अरमान की एक भी बात का जवाब नहीं देगी। ऐसे में अरमान, अभिरा से तलाक के पेपर्स लेकर उसपर साइन करेगा। माधव, अरमान के हाथ से तलाक के पेपर्स छीन लेंगे और उसे फेंक देंगे। दादी-सा भड़क जाएंगी और फूफा-सा से दूसरे पेपर्स तैयार करवाने के लिए कहेंगी।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इस पूरे तमाशे के बाद अभिरा अपने कमरे में चली जाएगी। वह कमरे में अकेले बैठकर फूट-फूटकर रोएगी। वह जैसे-तैसे अपने आपको संभालेगी और किचन में जाएगी।
वह देखेगी कि रूही उसके और अरमान के तलाक को सेलिब्रेट करने के लिए मिठाई बना रही है। अभिरा, रूही से उसकी खुशियां छीन लेगी। अभिरा कहेगी कि वह तब तक इस घर से नहीं जाएगी जब तक विद्या और माधव के बीच सब कुछ ठीक नहीं हो जाएगा। ये सुनते ही रूही के चेहरे का रंग उड़ जाएगा।
जब माधव घर पर नहीं रहेंगे तब दादी-सा, अभिरा को नीचे बुलाएंगी और उसके हाथ में तलाक के पेपर्स देंगी। अरमान और अभिरा दोनों तलाक के पेपर्स पर साइन करने से पहले दोबारा सोचेंगे और यहीं सीरियल खत्म हो जाएगा।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान एक साथ आरती करते हैं। दादी उसे एक उपहार देती है और जाँचने के लिए कहती है। वह कहती है कि तुम्हें आज तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने होंगे।