टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा अकेले कमरे में टेंशन में होती है और तभी अरमान आकर उसे गले लगाता है
लेकिन वह दूसरे ही पल अभीर की बुराई करने लगता है और इसी वजह से दोनों के बीच बहस हो जाती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि, शराब के नशे में मनोज अपने बड़े भाई से बहस करने लगता है.
इसी बीच कावेरी पोद्दार मनीषा को समझाती है कि कियारा को शादी करनी होगी और मनीषा भी कियारा को शादी के लिए फोर्स करती नजर आएगी.
तान्या भी अपनी सास काजल को समझाती है कि वह कियारा को शादी के लिए फोर्स न करे, तब काजल उसे खूब सुनाती है. इस वजह से किचन में काफी ड्रामा होता है.
शो में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभिरा मिलकर कियारा को संभालते हैं और उसे अभीर से शादी करने पर सवाल करते हैं.
कियारा, अभीर और अरमान को समझाती है कि वह अभीर से क्यों शादी नहीं करना चाहती.
इसके बाद अरमान अभिरा को आइडिया देता है कि वह कियारा को लेकर दिल्ली शिफ्ट हो जाते हैं, लेकिन अभिरा मना कर देती है.
शो में दिखाया जाएगा कि मनीषा अपनी बेटी कियारा की शादी किसी से पक्की करने का फैसला लेती है, जो पहले से डिवॉर्सी होती है और इस वजह से घर में तमाशा होता है.
इसके बाद तान्या कियारा को घर से भगाने का फैसला लेती है और फिर तान्या और अभिरा में बहस होती है. इसके मनीषा आकर दोनों को कमरे से बाहर देती है.