टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रैंप पर चलते हुए अनुपमा के सिर पर छत का एक टुकड़ा गिर जाएगा. ऐसा होते ही वहां हंगामा मच जाएगा.
अपनी मां को घायल हालत में देखकर राही घबरा जाएगी. राही को लगेगा कि उसने अनुपमा को हमेशा के लिए खो दिया. हालांकि इस हादसे में अनुपमा को हल्की खरोंच आती है.
अनुपमा को फिर से उन दोनों आदमियों पर शक होगा. इस दौरान अनुपमा इन दोनों आदमियों के गिरफ्तारी की अफवाह फैल देगी.
अनुपमा इस औरत का एक वीडियो बनाएगी. इस तरह सबको पता चल जाएगा कि ये औरत ही सारे फसाद की जड़ थी. ऐसे में डांस रानीज इस औरत की अच्छे से क्लास लगाने वाली हैं.
जल्द ही पता चलेगा कि रजनी के पीछे कोई और मास्टर माइंड है. महानगर ग्रुप का चेयरमैन अनिरुद्ध सिंघानिया रजनी का माईबाप निकलेगा जो कि उसे ताकत दे रहा है.
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि अनिरुद्ध सिंघानिया के दम पर ही रजनी नेता बनी है. ये आदमी आने वाले समय में अनुपमा के लिए सिरदर्द बनने वाला है. जल्द ही अनिरुद्ध सिंघानिया की एंट्री होगी.
अनुपमा को पत चलेगा कि पराग रजनी का एक्स बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि पति है. ये बात जानकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है.
अनुपमा को समझ आ जाएगा कि रजनी पराग को क्यों सपोर्ट कर रही है. राही अहमदाबाद वापस जाने वाली है.
यहां पर वसुंधरा हाथ धोकर राही के पीछे पड़ जाएगी. वसुंधरा दावा करने वाली है कि राही अपनी जिम्मेदारियों से बचकर भाग रही है.
रजनी के इशारे पर अनुपमा और चॉल के लोगों को जगह खाली करने का एक नोटिस मिलने वाला है, ऐसा होते ही अनुपमा मदद के लिए रजनी के पास दौड़ने वाली है.